जानें क्यों मचा हड़कंप 54 व्यापारियों के खिलाफ FIR

जमशेदपुर: जमशेदपुर के व्यापारियों पर पुलिस ने जो 107 का केस किया है उसमें एक ऐसे भी व्यापारी हैं जिनकी मृत्यु हो गयी है। इसके अलावा जिन्हें हंगामा करने वाला बताया गया है, उनमें कई तो जमशेदपुर से बाहर थे और उसका प्रमाण है। शुक्रवार को चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज का प्रतिनिधिमंडल साकची के व्यवसायी के साथ एसएसपी प्रभात कुमार से मिल उनसे कल 54 व्यापारियों के खिलाफ धारा 107 एवं 116 (3) सीआरपीसी के तहत कार्रवाई पर आपत्ति दर्ज करायी गयी। चेंबर अध्यक्ष विजय आनंद मूनका एवं महासचिव मानव केडिया ने कहा कि इस तरह की कार्रवाई से व्यापारियों में रोष है। उन्होंने कहा कि ऐसी क्या स्थिति उत्पन्न हो गई कि एक साथ 54 व्यापारियों के खिलाफ धारा 107/116 (3) सीआरपीसी के तहत कार्रवाई की गयी है। उन्होंने कहा कि सूची में कुछ ऐसे भी नाम है जिनकी मृत्यु हो गई है या जो उस दिन शहर से बाहर थे पर उन लोगों का भी नाम अंकित कर दिया गया है। प्रतिनिधिमंडल के बातों को एसएसपी ने विस्तारपूर्वक सुना। उन्होंने कहा कि व्यापारियों के खिलाफ धारा 107 एवं 116 (3) सीआरपीसी के तहत कार्रवाई पर वे स्वयं अनुसंधान करेंगे। कुछ व्यक्ति जिनकी मृत्यु हो चुकी है या वो घटनाक्रम के दिन शहर से बाहर थे, वैसे लोगों के भी नाम पर उन्होंने कहा किसी से चूक हुई है, वे इसे स्वयं देखेंगे। डीसी ने कहा, नहीं होगी कार्रवाई डीसी विजया जाधव ने भी इस मामले मे संवेदनशीलता जाहिर की एवं कहा कि प्रशासन की ओर से व्यापारियों पर अनावश्यक कार्रवाई नहीं की जाएगी। प्रतिनिधिमंडल में चैम्बर अध्यक्ष विजय आनंद मूनका, मानव केडिया, मुकेश मित्तल, महेश सोंथालिया, अनिल मोदी, किशोर गोलछा, पीयूष चौधरी, भरत मकान आदि शामिल थे।

SLOT GACOR
Paito SDY Lotto
data HK
Slot