आजमगढ़ : जनपद के समस्त आहरण वितरण अधिकारियों के साथ लेखे में विसंगतियों के सम्बन्ध में 7 को होगी बैठक, समय से प्रतिभाग करें

प्रेस नोट

आजमगढ़ 05 सितम्बर– जिलाधिकारी श्री विशाल भारद्वाज ने अवगत कराया है कि जनपद आजमगढ़ के समस्त आहरण वितरण अधिकारियों के साथ लेखे में विसंगतियों के सम्बन्ध में दिनांक 07 सितम्बर 2022 को अपरान्ह 03ः00 बजे से प्रधान महालेखाकार महोदय की अध्यक्षता में बैठक का आयोजन नेहरू हाल सभागार आजमगढ़ में किया गया है।

उन्होने जनपद आजमगढ़ के समस्त आहरण वितरण अधिकारियों से अपेक्षा किया है कि प्रधान महालेखाकार महोदय की अध्यक्षता में दिनांक 07 सितम्बर 2022 को अपरान्ह 03ः00 बजे से आयोजित होने वाली बैठक में स्वयं ससमय अनिवार्य रूप से प्रतिभाग करना सुनिनिश्चत करें।

 

—-जि0सू0का0 आजमगढ़-05-09-2021—–

SLOT GACOR
Paito SDY Lotto
data HK
Slot