चंदौली : स्टूडेंट पुलिस कैडेट प्रशिक्षण प्रोग्राम के तहत विद्यालय के छात्र/छात्राओं को जागरूक किया गया
आज दिनांक 08/09/2022 को राजकीय बालिका इण्टर कालेज, सैयदराजा में S.P.C. (स्टूडेंट पुलिस कैडेट) प्रशिक्षण प्रोग्राम के तहत क्षेत्राधिकारी सदर, प्रभारी निरीक्षक महिला थाना और प्रभारी निरीक्षक सैयदराजा द्वारा विद्यालय के छात्र/छात्राओं को जागरूक किया गया व आए दिन घटित हो रहे अपराधो की नवीन पद्धतियों के बारे में अवगत कराते हुए अपराध और अपराधियों से बचने के तरीके को बताया गया एवं सुरक्षा/सहायता हेतु संचालित पुलिस हेल्पलाइन से संबंधित संपर्क सूत्रों के बारे में भी जानकारी दी गई।
S.P.C. (स्टूडेंट पुलिस कैडेट प्रोग्राम) का उद्देश्य स्कूल जाने वाले छात्र/छात्राओं में इनडोर और आउटडोर कक्षाओं और गतिविधियों के माध्यम से मूल्यों और नैतिकता को विकसित करके पुलिस और समुदाय के बीच एक सेतु का निर्माण करना है। इसका उद्देश्य छात्रों को हमारे लोकतांत्रिक समाज के जिम्मेदार और सक्षम नागरिक के रूप में विकसित करना है।