गाजीपुर : पुलिस ने 10 लाख रुपये कीमत के मोबाइल बरामद करते हुए आवेदकों को किया गया सुपुर्द

प्रेस नोट जनपद-गाजीपुर
दिनांक 08.09.2022
श्रीमान पुलिस अधीक्षक गाजीपुर रोहन प्रमोद बोत्रे के आदेशानुसार गुमशुदा मोबाइल की बरामदगी हेतु चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत जनपद गाजीपुर की सर्विलांस सेल/एस0ओ0जी0 टीम द्वारा की गई बड़ी कार्यवाही जनपद में खोये हुए कुल 51अदद स्मार्ट फोन अनुमानित कीमत ₹ 10 लाख को बरामद करते हुए मोबाइल आवेदकों को किया गया सुपुर्द ।
जनपद में गुमशुदा मोबाईल फोन/टैबलेट से सम्बन्धित आवेदको के प्राप्त लिखित प्रार्थना पत्रो पर त्वरित कार्यवाही करने हेतु पुलिस अधीक्षक ग्रामीण/नगर व पुलिस उपाधीक्षक गाजीपुर के कुशल पर्यवेक्षण में प्रभारी सर्विलांस सेल जनपद गाजीपुर के नेतृत्व मे टीम गठित कर निर्देषित किया गया था । उक्त आदेश के अनुपालन में सर्विलांस टीम द्वारा कार्यवाही करते हुए कुल 51 गुमशुदा मोबाईल फोन बरामद किये गये हैं जिनकी अनुमानित कीमत रू 10 लाख हैं, अब तक बरामद कुल मोबाइल फोन के आवेदकों को सम्मान पूर्वक सुपुर्द किया जा रहा है जिनका विवरण निम्नवत है –
कामता प्रसाद, सुग्रीव रविंद्र नाथ, संजय सिंह, मोहम्मद रमजान अंसारी, नीरज कुमार, गौतम कुमार, हरकेश कुमार,शैलेश कुमार, पिंटू यादव, विक्रमा यादव ,रत्नेश कुमार गौरव सिंह, श्रीकांत राम रवि राज, मोहम्मद जैद शेषनाथ यादव, चंद्रभान कुशवाहा, शिव शंकर शर्मा, मरजाद धनंजयराजभर ,चंदन कुमार बिंद, दुर्ग विजय, चंदन कुमार, अजय कुमार यादव, आशुतोष कुमार सिंह,दीपक, ज्वाला, हिमांशु मौर्य, अनुज अमित कुमार जायसवाल, कन्हैयालाल, संतोष, अजय कुमार ,अजय यादव ,अंगद चौहान हरेंद्र राजभर ,गणेश प्रसाद सूर्यभान, विकी कुमार, पंकज कुमार, संदीप कुमार, अमरजीत पाल ,हरगोविंद दुबे ,सुनील कुमार सिंह, रविकांत जायसवाल, अजय प्रसाद, रवि प्रकाश, शैलेंद्र प्रताप राहुल गुप्ता, नागेंद्र याद,व राधेश्याम सिंह कुशवाहा आदि ।

बरामद कुल फोन की संख्या- 51
I-phone 01, infinix 02, Realme 16, vivo 14, sumsung 03, redme 08, oppo 02, jio lyf 01, oneplus 01, carbon 01, microcax 01.

बरामद मोबाइल फोन का अनुमानित मूल्य रू 10,00000 लाख ।

बरामद करने वाली टीम का विवरण-
1. उ0नि0 श्री रामाश्रय राय प्रभारी स्वाट टीम क्राइम ब्रांच जनपद-गाजीपुर।
2. उ0नि0 श्री सुनील तिवारी सर्विलांस सेल टीम क्राइम ब्रांच गाजीपुर।
3. मु0आ0 संजय कुमार पटेल सर्विलांस सेल क्राइम ब्रांच गाजीपुर।
4. मु0आ0 प्रेमशंकर सिंह स्वाट टीम क्राइम ब्रांच गाजीपुर।
5. मुख्य आरक्षी संजय सिंह रजावत सर्विलांस सेल क्राइम ब्रांच गाजीपुर।
6. मुख्य आरक्षी विनय यादव स्वाट टीम क्राइम ब्रांच गाजीपुर।
7. मुख्य आरक्षी शैलेंद्र यादव स्वाट टीम क्राइम ब्रांच गाजीपुर।
8. मु0आ0 सुजीत सिंह स्वाट टीम क्राइम ब्रांच गाजीपुर।
9.आ0 संजय प्रसाद सर्विलांस सेल क्राइम ब्रांच गाजीपुर
10.आ0 दिनेश कुमार सर्विलांस सेल क्राइम ब्रांच गाजीपुर
11. कां0 सूरज सिंह सर्विलांस टीम,
12. कां0 विकास श्रीवास्तव सर्विलांस टीम,
13. कां0 आशुतोष सिंह सर्विलांस टीम,
14. कां0 चंदनमणि त्रिपाठी सर्विलांस टीम।
15 कां0 अजय प्रसाद सर्विलांस सेल क्राइम ब्रांच गाजीपुर ।
16 कां0 जयंत सिंह सर्विलांस सेल क्राइम ब्रांच गाजीपुर।
17 कां0 राकेश कुमार सर्विलांस सेल क्राइम ब्रांच गाजीपुर।
18 कां0 प्रमोद कुमार सर्विलांस सेल क्राइम ब्रांच गाजीपुर।
19 आरक्षी चालक ओम प्रकाश सिंह सर्विलांस सेल क्राइम ब्रांच गाजीपुर

SLOT GACOR
Paito SDY Lotto
data HK
Slot