आजमगढ़। शिब्ली नेशनल महाविद्यालय की स्नातक स्तरीय प्रवेश परीक्षा बी ए, बीबीए, बीएससी मैथ की द्वितीय लिस्ट तथा स्नातकोत्तर दर्शनशास्त्र, अरबी ,अर्थशास्त्र, सैन्य विज्ञान, इतिहास, हिंदी, राजनीति शास्त्र तथा शिक्षा शास्त्र की सूची महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोफेसर अफसर अली ने जारी कर दिया है। जिसको महाविद्यालय की वेबसाइट पर देखा जा सकता है। दिनांक 10 सितंबर को सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक बीए प्रथम सेमेस्टर के सभी छात्र- छात्राओं की काउंसलिंग होगी।
वही बीबीए, बीएससी मैथ तथा स्नातकोत्तर विषय दर्शनशास्त्र, अरबी ,अर्थशास्त्र ,सैन्य विज्ञान के सभी छात्र -छात्राओं की काउंसलिंग दोपहर 12.30 बजे से 2.30 बजे तक होगी। 11 सितंबर को स्नातकोत्तर इतिहास, हिंदी, राजनीति शास्त्र, तथा शिक्षा शास्त्र के सभी छात्र- छात्राओं की काउंसलिंग सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे संपन्न होगी।
महाविद्यालय के मीडिया प्रभारी सह दर्शनशास्त्र के सहायक प्रोफेसर डॉ वीके सिंह ने कहां की सभी अभ्यर्थी अपने समस्त शैक्षणिक मूल प्रमाण पत्र, प्रवेश परीक्षा का ओरिजिनल प्रवेश पत्र, आईडी प्रूफ के साथ अपने विषय के समयानुसार अनिवार्य रूप से कौनसीलिंग करा लें। स्नातकोत्तर दर्शनशास्त्र में नामांकन मे सीट अभी उपलब्ध हैं। अतः जो भी छात्र छात्राएं किसी भी विषय से स्नातक उत्तीर्ण हो, वे दर्शनशास्त्र में नामांकन के लिए विभाग से संपर्क करें।