थाना बिलरियागंज द्वारा चेकिंग के दौरान अवैध तमंचा कारतूस के साथ अभियुक्त गिरफ्तार

थाना बिलरियागंज द्वारा चेकिंग के दौरान अवैध तमंचा कारतूस के साथ अभियुक्त गिरफ्तार

थानाध्यक्ष विजय प्रकाश मौर्य थाना बिलरियागंज जनपद आजमगढ़ आज दिनांक 09.09.2022 को मय फोर्स के देखभाल क्षेत्र नया चौक कस्बा बिलरियागंज में मौजूद थे सूचना मिली कि एक व्यक्ति मधनापार तिराहा पर खड़ा हैं उसके पास नाजायज तमंचा हैं, पुलिस वालो द्वारा मधनापार तिराहा से मधनापार जाने वाले रोड़ पर उक्त व्यक्ति को पकड़ लिया गया। पकड़े गये व्यक्ति से नाम पता पूछते हुए जामा तलाशी ली गयी तो अपना नाम धर्मेन्द्र सरोज पुत्र स्व0 परदेशी सरोज सा0 पतिला गौसपुर, थाना बिलरियागंज, जपनद आजमगढ़ उम्र करीब 20 वर्ष बताया व जामा तलाशी ली गयी तो उसके कब्जे से एक अदद तमंचा .315 बोर व एक अदद कारतूस .315 बोर बरामद हुआ । पकड़े गये व्यक्ति का यह कार्य जुर्म अन्तर्गत धारा 3/25 शस्त्र अधि0 का अपराध पाकर बताकर समय करीब 08.30 AM बजे विधि अनुसार हिरासत पुलिस में लिया गया। अन्य वैधानिक कार्यवाही अमल मे लायी जा रही है ।
गिरफ्तार अभियुक्त
• धर्मेन्द्र सरोज पुत्र स्व0 परदेशी सरोज सा0 पतिला गौसपुर, थाना बिलरियागंज, जपनद आजमगढ़ ।
बरामदगी
1. 01 अदद तमंचा 315 बोर व 01 अदद जिन्दा कारतूस कारतूस .315 बोर
पंजीकृत अभियोग-
• मु0अ0सं0 202/2022 धारा 3/25 शस्त्र अधि0 थाना बिलरियागंज जनपद आजमगढ़
गिरफ्तारी स्थान
• मधनापार तिराहा थाना बिलरियागंज जनपद आजमगढ़ ।
गिरफ्तार करने वाली टीम का विवरणः-
1.थानाध्यक्ष विजय प्रकाश मौर्य थाना बिलरियागंज जनपद आजमगढ़ ।
2. का0 नितिन कुमार थाना बिलरियागंज जनपद आजमगढ़ ।
3. का0 विरेन्द्र कुमार सरोज थाना बिलरियागंज जनपद आजमगढ़ ।
4. म0का0 रेनू थाना बिलरियागंज जनपद आजमगढ़ ।