थाना- देवगांव द्वारा चोरी की योजना बनाने वाले 03 अभियुक्त गिरफ्तार; अवैध तमंचा, कारतूस व चोरी में प्रयुक्त होने वाले उपकरण बरामद ।
दिनांक- 12.09.2022 को उ0नि0 नागेश चौधरी मय हमराह को सूचना मिली कि बुढ़ऊ बाबा मन्दिर के पास स्थित गोमटी के पीछे तीन चार व्यक्ति बैठ कर चोरी करने की योजना बना रहे हैं तथा उनके पास नाजायज असलहे भी हैं । इस सूचना उ0नि0 मय हमराह द्वारा मौके पर पहुचकर 03 व्यक्ति को समय करीब 03.10 AM पर पुलिस हिरासत में लिया गया । पकड़े गये व्यक्तियों ने अपना नाम दीपक पुत्र मुकुन्द निवासी मेहनगर थाना मेहनगर आजमगढ़ उम्र करीब 40 वर्ष, दूसने ने अपना नाम लहरू पुत्र अवघर निवासी कोटा बुजुर्ग थाना देवगांव आजमगढ़ उम्र 21 वर्ष तथा तीसरे ने अपना नाम आतिष राजभर पुत्र विजय बहादुर निवासी रजहां थाना मेहनगर आजगमढ़ उम्र 18 वर्ष बताया । पकड़े गये व्यक्तियों की क्रमशः जामा तलाशी से दीपक के पास से एक अदद तमंचा 12 बोर, चालू हालत मे नही है तथा 01 अदद हथौड़ी बरामद हुआ । लहरू के पास से 01 अदद चाकू तथा 01 अदद बरामद हुआ तथा आतिष के पास से 01 अदद चाकू तथा 01 अदद छड़ बरामद हुआ । अन्तर्गत धारा 4/25 आर्म्स एक्ट व 401 भादवि पंजीकृत कर अभियुक्तो का चालान मा0 न्यायालय किया गया।
पंजीकृत अभियोग-
1. मु0अ0सं0 336/2022 धारा 401 भादवि बनाम 1. दीपक पुत्र मुकुन्द निवासी मेहनगर थाना मेहनगर आजमगढ़ 2. लहरू पुत्र अवघर निवासी कोटा बुजुर्ग थाना देवगांव आजमगढ़ 3. आतिष राजभर पुत्र विजय बहादुर निवासी रजहां थाना मेहनगर आजगमढ़
2. मु0अ0सं0 337/2022 धारा 3/4 आर्म्स एक्ट बनाम लहरू पुत्र अवघर निवासी कोटा बुजुर्ग थाना देवगांव आजमगढ़
3. मु0अ0सं0 338/2022 धारा 3/4 आर्म्स एक्ट बनाम आतिष राजभर पुत्र विजय बहादुर निवासी रजहां थाना मेहनगर आजगमढ़
गिरफ्तारी का स्थान- बुढ़ऊ बाबा मन्दिर बहद ग्राम गोवर्धनपुर, दिनाँक 12.09.2022 समय 03.10 बजे
गिरफ्तार अभियुक्त-
1. दीपक पुत्र मुकुन्द निवासी मेहनगर थाना मेहनगर आजमगढ़
2. लहरू पुत्र अवघर निवासी कोटा बुजुर्ग थाना देवगांव आजमगढ़
3. आतिष राजभर पुत्र विजय बहादुर निवासी रजहां थाना मेहनगर आजगमढ़
गिरफ्तार करने वाली टीम –
1.उ0नि0 नागेश चौधरी थाना देवगांव आजमगढ़
2. हे0का0 राम मनोहर पाल थाना देवगांव आजमगढ़
3. हे0का0 हरेन्द्र प्रताप सिंह थाना देवगांव आजमगढ़
4. का0 अजीत पटेल थाना देवगांव आजमगढ़
5. का0 अजय गौड़ थाना देवगांव आजमगढ़