थाना – जीयनपुर द्वारा असलहे से लैश होकर अन्तर्जनपदीय चोरी करने वाला अभियुक्त अवैध तमन्चा व कारतूस के साथ गिरफ्तार

थाना – जीयनपुर द्वारा असलहे से लैश होकर अन्तर्जनपदीय चोरी करने वाला अभियुक्त अवैध तमन्चा व कारतूस के साथ गिरफ्तार; भारी मात्रा मे चोरी के सोने व चाँदी के आभूषण (कीमत लगभग 05 लाख रू), चोरी में प्रयुक्त किये गये उपकरण व अन्य सामान बरामद ।
पूर्व की घटना का विवरण – वादिनी मुकदमा सावित्री सुखसागर वर्मा पत्नी सुखसागर वर्मा निवासी ग्राम केशवपुर मोचीपुर थाना जीयनपुर जनपद आजमगढ़ द्वारा थाना स्थानीय पर शिकायत की गई कि दिनांक 8/9/2022 को अज्ञात चोरो द्वारा घर का ताला तोङकर घर में रखे पायल, अंगुठी, सोने के हार, कान के टप्स, अंगुठी, पाजेब आदि सोने चांदी के जेवरात व नकदी चोरी की गई, के सम्बन्ध मे मु0 अ0 सं0 569/2022 धारा 457/380 भादवि पंजीकृत किया गया था । जिसमे प्रकाश मे आये अभियुक्त सूरज सोनकर पुत्र बहादुर सोनकर निवासी काली चौरा पन्ना चौराहा बङी मस्जिद के पास कस्बा व थाना बङहलगंज जनपद गोरखपुर को रजादेपुर के पास से गिरफ्तार किया गया ।

गिरफ्तारी का विवरण –दिनांक 11/09/22 को समय 19:20 बजे उ.नि. सौरभ सिंह प्रभारी चौकी लाटघाट मय हमराह द्वारा मुकदमा उपरोक्त से सम्बन्धित अभियुक्त सूरज सोनकर पुत्र बहादुर सोनकर निवासी काली चौरा पन्ना चौराहा बङी मस्जिद के पास कस्बा व थाना बङहलगंज जनपद गोरखपुर को रजादेपुर के पास से समय 19.20 बजे गिरफ्तार किया गया । अभियुक्त के पास से चोरी की 2 अदद मोबाइल चार्जर, 1अदद टैबलेट सैमसन्ग, 1 अदद तार ताला खोलने वाला,3 अदद पेचकस,1 अदद हथौङी,01 अदद ब्लेड,10 अदद लोहे की पेचकस नुमा कील,1 अदद लोहे का सरिया आगे नोकदार,1 अदद पंच,4 अदद सिक्का ताँबा/पीतल, 1 अदद अँगुठी ताबे की, 1 अदद कर्धन सफेद धातु, 2 पीस कर्धन का लटकन सफेद धातु, 12 पीस चाँदी का सिक्का, 3 अदद अँगुठी सफेद धातु, 4 अदद सफेद धातु की बिछिया, 7 अदद अन्य सिक्के, 1 अदद हाथ वाली घङी,1 अदद लेडीज घङी पीला रंग,पायल व पावजेब हलका व भारी सफेद धातु 18 जोङी, 1 अदद पट्टा वाला मंगल सुत्र पीली धातु, 1 अदद हार डोरी लगा हुआ पीली धातु, 2 अदद लेडीज अँगुठी पीली धातु, 1 जोङी कान की झुमकी पीली धातु, 1 जोङी कान की झुमकी पीली धातु,1 जोङी कान की झुमकी लटकन सहित, 1 जोङी कान का टप्स पीली धातु, 1 अदद लाकिट पीली धातु, 1 अदद छोटा कछुआ पीली धातु,एक अदद तमन्चा 315 बोर व एक अदद जिन्दा कारतूस 315 बोर बरामद हुआ उक्त गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर थानास्थानीय पर मु0अ0सं0 571/2022 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट पंजीकृत अभियुक्त का चालान कर मा. न्यायालय किया गया ।
पंजीकृत अभियोग –
मु0अ0सं0 571/2022 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना जीयनपुर ,आजमगढ़ ।
आपराधिक इतिहास –
1. मु0अ0स0 569/2022 धारा 457/380/411 भादविथाना जीयनपुर ,आजमगढ़ ।
2. मु0अ0सं0 571/2022 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना जीयनपुर ,आजमगढ़
बरामदगी –
1. एक अदद तमन्चा 315 बोर व एक अदद जिन्दा कारतूस 315 बोर ।
2. – 4 अदद सिक्का ताँबा/पीतल, 1 अदद अँगुठी ताबे की,
3. – 1 अदद कर्धन सफेद धातु, 2 पीस कर्धन का लटकन सफेद धातु, 12 पीस चाँदी का सिक्का, 3 अदद अँगुठी सफेद धातु,
4. – 4 अदद सफेद धातु की बिछिया, 7 अदद अन्य सिक्के,
5. – 1 अदद हाथ वाली घङी,
6. – 1 अदद लेडीज घङी पीला रंग,पायल व पावजेब हलका व भारी सफेद धातु 18 जोङी, 1 अदद पट्टा वाला मंगल सुत्र पीली धातु,
7. – 1 अदद हार डोरी लगा हुआ पीली धातु, 2 अदद लेडीज अँगुठी पीली धातु, 1 जोङी कान की झुमकी पीली धातु,
8. – 1 जोङी कान की झुमकी पीली धातु, 1 जोङी कान की झुमकी लटकन सहित, 1 जोङी कान का टप्स पीली धातु,
9.- 1 अदद लाकिट पीली धातु, 1 अदद छोटा कछुआ पीली धातु, 2 अदद मोबाइल चार्जर, 1 अदद टैबलेट सैमसन्ग
10.- (चोरी मे प्रयुक्त होने वाले उपकरण ), 1 अदद तार ताला खोलने वाला, 3 अदद पेचकस,1 अदद हथौङी, 01 अदद ब्लेड,
11.- अदद लोहे की पेचकस नुमा कील, 1 अदद लोहे का सरिया आगे नोकदार, 01 अदद पंच,
गिरफ्तार अभियुक्त-
सूरज सोनकर पुत्र बहादुर सोनकर निवासी काली चौरा पन्ना चौराहा बङी मस्जिद के पास कस्बा व थाना बङहलगंज जनपद गोरखपुर
गिरफ्तारी करने वाली टीम –
1.उ0नि0 सौरभ सिंह थाना कोतवाली जीयनपुर,जनपद-आजमगढ़।
2. का0 धनन्जय सिंह थाना कोतवाली जीयनपुर,जनपद-आजमगढ़ ।
3. का0 संदीप कुमार थाना कोतवाली जीयनपुर,जनपद-आजमगढ़
4. का0 श्रीप्रकाश पाण्डेय थाना कोतवाली जीयनपुर,जनपद-आजमगढ़
5. का0 सौरभ सिंह थाना कोतवाली जीयनपुर,जनपद-आजमगढ़