प्रेस विज्ञप्ति
थाना- मुबारकपुर
गोतस्कर गिरफ्तार व 01 क्विन्टल 17 किग्रा गोमांश, व चापण, बांका, तराजू एवं गाय का चमड़ा बरामद ।
दिनांक 12.09.2022 को वादी मुकदमा उ0नि0 श्री संजय कुमार तिवारी द्वारा ग्राम बनकट स्थित इरफान उर्फ गुड्डू पुत्र आफताब ग्राम फरास टोला थाना कोतवाली जनपद जो ग्राम बनकट मे ही जमीन लेकर घर बनाकर रहता है और अपनी मकान मे आवारा गायों को पकड़ कर चोरी छिपे काट कर बेचता है, जिसपर उपनिरीक्षक मय हमराह पुलिस बल द्वारा मौके पर दबिश दिया गया तो एक व्यक्ति अल्तमस पुत्र नसरूद्दीन उम्र लगभग 23 वर्ष साकिन बनकट थाना मुबारकपुर जनपद आजमगढ़ की गिरफ्तारी की गयी एवं अंधेरे का लाभ उठाकर इरफान उर्फ गुड्डू पुत्र अफताब , नूरसबा पुत्र इरफान उर्फ गुड्डू, शहदाब पुत्र इसरार निवासीगण ग्राम बनकट थाना मुबारकपुर जनपद आजमगढ़ चारदिवारी कूद कर भाग गया। उक्त घटना मे मौके से 01 क्विन्टल 17 किग्रा गोमांस मय अस्थपंजर व उतारी हुई खाल, पूछ सहित व एक अदद बांका व एक अदद चापड़ व एक अदद तराजू व एक अदद 2 किलो का बाट व एक अदद 1 किलो का बाट व नायलान की रस्सी की बरामदगी की गयी। अभियुक्त को समय करीब 20.30 बजे हिरासत पुलिस मे लिया गया। अग्रेतर विधिक कार्यवाही की जा रही है।
गिरफ्तारी का स्थानः- बनकट थाना मुबारकपुर, गिरफ्तारी का समय 20.30 बजे दिनांक 12.08.2022
बरामदगीः-
1 क्विन्टल 17 किग्रा गोमांस मय
एक अदद बांका व एक अदद चापड़ व एक अदद तराजू व एक अदद 2 किलो का बाट
एक अदद 1 किलो का बाट व नायलान की रस्सी की बरामदगी
गिरफ्तार अभियुक्तः-
अल्तमस पुत्र नसरूद्दीन निवासी ग्राम बनकट थाना मुबारकपुर जनपद आजमगढ़
पंजीकृत अभियोग-
1 मु0अ0सं0 280/2022 धारा 3/5/8 गौ हत्या निवारण अधिनियम उ0प्र0 थाना मुबारकपुर जनपद आजमगढ़
फरार अभियुक्त-
1. इरफान उर्फ गुड्डू पुत्र अफताब , 2. नूरसबा पुत्र इरफान उर्फ गुड्डू, 3. शहदाब पुत्र इसरार निवासीगण ग्राम बनकट थाना मुबारकपुर जनपद आजमगढ़
गिरफ्तारी करने वाली टीम –
1.प्र0चौकी बनकट उ0नि0 श्री संजय कुमार तिवारी, हे0का0 बृज किशोर राय, हे0का0 राजनाथ यादव, का0 गुलाब चन्द पटेल, का0 कपिल शाहू, का0 सोनू यादव थाना मुबारकपुर जनपद आजमगढ़