प्रेस नोट
आजमगढ़ 14 सितम्बर– उपायुक्त उद्योग श्री एसएस राव ने सर्वसाधारण को सूचित किया है कि शासन के निर्देशानुसार “वोकल फार लोकल“ के अन्तर्गत जनपद में कलेक्ट्रेट आजमगढ़ के सामने स्थित अम्बेडकर पार्क में दिनांक 23 सितम्बर 2022 से 25 सितम्बर 2022 तक एक जनपद एक उत्पाद के चयनित उत्पादों एवं हस्तशिल्पियों द्वारा निर्मित कलाकृतियों की तीन दिवसीय प्रदर्शनी का आयोजन किया गया है।
उन्होने कहा कि प्रदर्शनी में अपने उत्पादों के प्रदर्शन एवं विक्रय के इच्छुक हस्तशिल्पी/बुनकर एक जनपद एक उत्पाद के अन्तर्गत चयनित उत्पादों एवं अन्य हस्तशिल्पियों के द्वारा निर्मित हस्तशिल्प उत्पादों के प्रदर्शन हेतु स्टाल आवंटन के निमित्त प्रदर्शनी आयोजन से दो दिन पहले कार्यालय उपायुक्त उद्योग, जिला उद्योग प्रो0 एवं उद्यमिता विकास केन्द्र, आजमगढ़ में अपने आवेदन पत्र समस्त विवरण सहित प्रस्तुत कर स्टाल आवंटन की कार्यवाही पूर्ण करा लें, ताकि उद्घाटन अवसर से पूर्व उन्हें स्टाल आवंटित किया जा सके।
—-जि0सू0का0 आजमगढ़-14-09-2021—–