आजमगढ़ : पूर्वदशम छात्रवृत्ति नवीन व नवीनीकरण हेतु अवशेष छात्र/छात्राओं के आनलॉइन आवेदन करने की तिथि 14 अक्टूबर
प्रेस नोट
आजमगढ़ 14 सितम्बर– जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी वर्षा अग्रवाल ने बताया है कि पूर्वदशम एंव दशमोत्तर छात्रवृत्ति योजनान्तर्गत शैक्षिक सत्र 2022-23 हेतु निर्गत समय सारणी के अनुसार समस्त प्रकार की पूर्वदशम (कक्षा 9-10)/दशमोत्तर कक्षाओं में अध्यनरत छात्र/छात्राओं के आनलाइन आवदेन से वितरण तथा अन्य कार्यों हेतु समय सारणी निर्गत की गई है। जिसके अन्तर्गत पूर्वदशम छात्रवृत्ति नवीन व नवीनीकरण हेतु अवशेष छात्र/छात्राओं के आनलॉइन आवेदन करने की तिथि 02 जुलाई 2022 से 07 अक्टूबर 2022 व आवेदन पत्रों की हार्ड कापी छात्र/छात्राओं द्वारा वांछित संलग्नको सहित संस्था मे जमा करने की अंतिम तिथि 14 अक्टूबर 2022 तथा संस्था द्वारा आनलाइन आवेदन की हार्ड कापी एवं संलग्न अभिलेखो से छात्र/छात्राओं के पात्र आवेदन पत्रों को सत्यापित एवं अग्रसारित करने की अंतिम तिथि 20 अक्टुबर 2022 निर्धारित की गई है। साथ ही दशमोत्तर छात्रवृत्ति नवीन व नवीनीकरण हेतु अवशेष छात्र/छात्राओं के आनलॉइन आवेदन करने की तिथि 08 जुलाई 2022 से 07 नवम्बर 2022 व आवेदन पत्रो की हार्ड कापी छात्र/छात्राओं द्वारा वांछित संलग्नको सहित संस्था में जमा की अंतिम तिथि 10 नवम्बर 2022 तथा संस्था द्वारा आनलॉइन आवेदन पत्र की हार्ड कापी एवं संलग्न अभिलेखो से छात्र/छात्राओं के पात्र आवेदन पत्रों को सत्यापित एवं अग्रसारित करने की अंतिम तिथि 15 नवम्बर 2022 निर्धारित की गई है।
उन्होने कहा कि संस्था में अध्यनरत सभी पात्र अल्पसंख्यक छात्र/छात्राओं का राज्य सरकार छात्रवृत्ति योजना में रिनिवल व फ्रेश श्रेणी के अन्तर्गत आवेदन करायें तथा यह भी अवगत करायें कि छात्र/छात्राओं का राष्ट्रीयकृत बैंक में समान्य बचत खाता होना अनिवार्य/अनुमान्य है तथा जिन छात्र/छात्राओं के आधार कार्ड में कोई डेटा गलत/ त्रुटिपूर्ण है तो उसके सम्बन्धित आधार कार्यालय से समय शुद्ध करा लें।
उन्होने जनपद के समस्त पूर्वदशम/दशमोत्तर स्तर की शिक्षण संस्थाओं को अवगत कराया है कि संस्था में अध्यनरत पात्र अल्पसंख्यक छात्र/छात्राओं का छात्रवृत्ति आवेदन करायें तथा छात्र/छात्राओं द्वारा दिये गये आनलॉइन आवेदन पत्रों का मिलान करते हुए अपने स्तर से भी समानान्तर सत्यापित/अग्रसारित कराना सुनिश्चित करें।