प्रेस विज्ञप्ति
थाना पवई
चेकिंग के दौरान अवैध गांजा के साथ 02 अभियुक्त गिरफ्तार; कई मुकदमा दर्ज ।
दिनांक 19.9.2022 को थानाध्यक्ष रत्नेश कुमार दूबे मय हमराह द्वारा चेकिंग सदिग्ध व्यक्ति व वाहन मुतकल्लीपुर अण्डर पास में मामूर थे कि इसी दौरान एक सफेद रंग की अपाचे मोटरसाईकिल नंबर यूपी50सीसी7924 जिस पर दो व्यक्ति सवार होकर तेजी से मुतकल्लीपुर रोड से आ रहे थे अचानक अण्डरपास के पास पहुंचे तो जैसे ही पुलिस वालों पर नजर पडी अचानक गाडी को तेजी से पीछे की तरफ मोडकर भागना चाहा कि घबडाहट में हडबडाकर गाडी सहित दोनों सवार गिर पडे इस घटना को देखकर तत्काल पुलिस वाले दौडकर गाडी के पास पहूंचकर दोंनों को पकडकर लिया गया ।जो व्यक्ति मोटर साईकिल चला रहा था वह अपना नाम ऋषभ यादव पुत्र रमेश यादव निवासी ग्राम भानीपुर थाना पवई आजमगढ़ व दूसरा व्यक्ति जो एक झोले के साथ मोटरसाईकिल में पीछे बैठा था अपना नाम अर्पित मौर्य पुत्र बाबूराम मौर्य निवासी मुतकल्लीपुर थाना पवई जिला आजमगढ़ बताया उसके कब्ज से कुल 7.750 किलो गांजा बरामद किया गया । गिरफ्तार अभियुक्तो को समय करीब 11.32 बजे मे हिरासत पुलिस मे लिया गया तथा थाना स्थानीय पर मु0अ0स0 278/22 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट पंजीकृत कर अभियुक्तों का चालान न्यायालय जा रहा है ।
पंजीकृत अभियोगः मु0अ0सं0 278/2022 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट थाना पवई आजमगढ
आपराधिक इतिहासः- ऋषभ यादव पुत्र रमेश यादव
1.मु0अ0स0 99/22 धारा 308/323/336/427/504 भादवि व 3(1)द,3(1)ध,3(2)5ए SC/ST Act
2.मु0अ0सं0 278/2022 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट थाना पवई आजमगढ़
आपराधिक इतिहासः- अर्पित मौर्य पुत्र बाबूराम मौर्य थाना पवई आजमगढ़
1.मु0अ0सं0 199/17 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट थाना पवई आजमगढ
2.मु0अ0सं0 249/17 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट थाना अतरौलिया आजमगढ
3.मु0अ0सं0 179/20 धारा 120बी/376/504/506 भादवि थाना पवई आजमगढ
4. मु0अ0स0 99/22 धारा 308/323/336/427/504 भादवि व 3(1)द,3(1)ध,3(2)5ए SC/ST Act
5. मु0अ0सं0 278/2022 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट थाना पवई आजमगढ़
गिरफ्तार अभियुक्तः—
1. ऋषभ यादव पुत्र रमेश यादव निवासी ग्राम भानीपुर थाना पवई आजमगढ़
2. अर्पित मौर्य पुत्र बाबूराम मौर्य निवासी मुतकल्लीपुर थाना पवई आजमगढ़
गिरफ्तार करने वाली टीम का विवरणः-
1.थानाध्यक्ष रत्नेश कुमार दूबे उ0नि0 पवन कुमार सिंह का0 विपिन यादव का0 दमन पाण्डेय का0 अनिल यादव थाना पवई आजमगढ़ ।