आजमगढ़ : सहकारी ग्राम विकास बैंक में “एकुश्त समाधान योजना” 30 सितम्बर 2022 तक प्रभावी – सहायक आयुक्त

प्रेस नोट

आजमगढ़ 19 सितम्बर– सहायक आयुक्त एवं सहायक निबन्धक सहकारिता, आजमगढ़, ने सर्वसाधारण को सूचित किया है कि शासन द्वारा सहकारिता विभाग में सहकारी समितियों एवं सहकारी ग्राम विकास बैंक में “एकुश्त समाधान योजना” चल रही है, जो दिनांक 30 सितम्बर 2022 तक प्रभावी है।

उन्होने सभी संबंधित सदस्यों से अपील किया है कि दिनांक 30 सितम्बर 2022 तक एकमुश्त समाधान योजना के अन्तर्गत जनपद आजमगढ़ की अपनी समिति पर जाकर बकाया धनराशि को जमा कर योजना का लाभ प्राप्त करें।

 

—-जि0सू0का0 आजमगढ़-19-09-2021—–