आजमगढ़ : प्रधानमंत्री के जन्मदिन के अवसर पर डॉ0 अंबेडकर पार्क में सूचना एवं जनसंपर्क विभाग द्वारा लगाई गई जनकल्याणकारी योजनाओं विषयक- प्रदर्शनी
प्रेस नोट
आजमगढ़ 19 सितम्बर– अंत्योदय के उपासक मा0 प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के जन्मदिन के उपलक्ष्य में सेवा पखवाड़ा के अन्तर्गत दिनांक 17 से 23 सितंबर 2022 तक मा0 प्रधानमंत्री जी के जीवन और व्यक्तित्व पर आधारित प्रदर्शनी तथा केंद्र सरकार की महत्वपूर्ण नीतियों, निर्णयों, उपलब्धियों एवं जनकल्याणकारी योजनाओं विषयक- प्रदर्शनी कलेक्ट्रेट भवन के सामने स्थित डॉ0 अंबेडकर पार्क में सूचना एवं जनसंपर्क विभाग द्वारा लगाई गई है।
सेवा पखवाड़ा के अन्तर्गत द्वितीय एवं तीसरे दिन भारत के आदरणीय प्रधानमंत्री जी के व्यक्तित्व व कृतित्व पर आधारित सूचना विभाग द्वारा लगाई गई प्रदर्शनी का अधिक संख्या में छात्र-छात्राओं एवं आम जनमानस द्वारा अवलोकन किया गया। इस प्रदर्शनी से बच्चों को भारत के प्रधानमंत्री जी के जन्म से लेकर प्रधानमंत्री बनने तक के बारे में विस्तार से जानकारी प्राप्त की गयी।
सूचना विभाग के सौजन्य से लगाई गयी प्रदर्शनी में प्रधानमंत्री मोदी जी के बचपन से अबतक की कहानियों, उपलब्धियों, महत्वपूर्ण निर्णय, जनहितार्थ योजनाओं, देश की प्रगति हेतु नवाचार अभियानों को प्रदर्शनी में लगे फ्लैक्सी के माध्यम से जानकारी प्राप्त की गयी। मा0 प्रधानमंत्री जी के व्यक्तित्व व कृतित्व पर आधारित प्रदर्शनी की दर्शकों द्वारा प्रशंसा की गयी। मा0 प्रधानमंत्री जी का जीवनी एक प्रेरणास्रोत है, जो हर उम्र के लोगो को कुछ करने को प्रेरित करती है। भारत का युवा वर्ग प्रधानमंत्री जी से काफी प्रभावित है।
जिलाधिकारी श्री विशाल भारद्वाज ने जिला विद्यालय निरीक्षक एवं जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को निर्देशित किया है कि जनपद के माध्यमिक/प्राथमिक/उ0मा0 विद्यालयों में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं एवं आम जनमानस को अधिक से अधिक संख्या में प्रदर्शनी में प्रतिभाग करायें तथा दूसरे व्यक्तियों को भी प्रेरित करें। उन्होंने बताया कि यह प्रदर्शनी 17 से 23 सितम्बर 2022 तक प्रत्येक दिन खुली रहेगी।
—-जि0सू0का0 आजमगढ़-19-09-2021—–