आजमगढ़ : पूर्व राज्यसभा सांसद स्वगीय ईशदत्त यादव की 23वीं पुण्यतिथि पर श्रद्धाजंलि सभा का आयोजन

आजमगढ़। समाजवादी पार्टी के संस्थापक सदस्यों में से एक सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव के अभिन्न सहयोगी पूर्व राज्यसभा सांसद स्वगीय ईशदत्त यादव की 23वीं पुण्यतिथि पर श्रद्धाजंलि सभा का आयोजन नेहरू हाल मे किया गया। जिसमे सपा नेता, कार्यकर्ता, अन्य दलों के नेता अधिवक्ता एवं प्रबुद्धजनों द्वारा भावभीनी श्रद्धाजलि अर्पित किया गया। कार्यक्रम संयोजक पूर्व राज्यसभा सांसद एवं स्वर्गीय सांसद जी के सुपुत्र नन्द किशोर यादव ने पुष्पाजंलि अर्पित कर नमन किया। अध्यक्षता जिलाध्यक्ष हवलदार यादव व संचालन हरिप्रसाद दुबे ने किया।
रास सांसद स्वर्गीय ईशदत्त यादव को श्रद्धाजंलि अर्पित करते हुए पूर्व मंत्री रामआसरे विश्वकर्मा ने कहाकि उनका जीवन गरीबों, किसानों, मजदूरों के हक की लड़ाई लड़ते हुए बीता। सामान्य परिवार में ऐरा खुर्द गांव में शिक्षक स्व शिवफेर यादव के सुपुत्र स्वर्गीय ईशदत्त यादव ने वकालत पेशे के जरिए जहां जनसेवा शुरू की वहीं अत्याचार, शोषण और अन्याय के खिलाफ पिछड़ों, दलितों और किसानों को लामबंद किया। चौधरी चरण सिंह के अन्यय अनुयायी स्व0 सांसद जी के बी.के.डी., दमकिया लोकदल के अग्रणी पंक्ति के नेता के रूप में जाने जाते थे। 1975 में देश के लगे आपात काल में वह 19 महीने सेन्ट्रल जेल में निरूद्ध रहे। सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव भरोसेमंद स्वर्गीय सांसद जी की पहचान देश की संसद में एक प्रखर वक्ता और मृदुभाषी, शालीन सांसद के रूप में थी। वह जनता पार्टी के लालगंज क्षेत्र से विधायक भी रहे। उनका जीवन अन्याय के विरूद्ध संघर्ष की प्रेरणा देता है, उनकी सादगी, ईमानदारी बेबाकी अनुकरणीय है।
श्रद्धासुमन अर्पित करते हुए पूर्व मंत्री चन्द्रदेव राम यादव करैली ने कहाकि स्वर्गीय ईशदत्त यादव पूर्वांचल में किसान मजदूर, दबे, कुचले वंचित, तबके के मुखर आवाज थे। उन्होंने राज्यसभा में किसानों की समस्याओं को सदैव उठाया। सादगी की प्रतिपूर्ति स्वर्गीय सांसद जी का जीवन समाजवादी विचारधारा को आगे बढ़ाने में बीता। सपा मुखिया अखिलेश यादव स्वर्गीय सांसद जी की विचाराधारा को आगे ले चल रहे है।
जिला पंचायत अध्यक्ष विजय यादव ने कहाकि स्वर्गीय सांसद जी का जीवन दर्शन, किसानों मजदूरों, अल्पसंख्यकों के हित में किया गया। उनके संघर्ष युवाओं को प्रेरणा देगा। पूर्व सांसद दरोगा प्रसाद सरोज ने श्रद्धासुमन अर्पित करते हुए कहाकि स्वर्गीय सांसद जी ने पूर्वांचल में गरीबों, पिछड़ा और दलितों के हक और अधिकार के लिए आजीवन संघर्ष किया गया।
अंत में आंगतुकों के प्रति आभार प्रकट करते हुए कार्यक्रम संयोजक पूर्व राज्यसभा सांसद एवं स्वर्गीय सांसद के सुपुत्र नन्द किशोर यादव ने कहाकि पिता जी का सम्पूर्ण जीवन एक आदर्श पाठ हैं, उनके जीवन को आत्मसात करके ही जनकल्याण के सपने को साकार किया जा सकता है। उनके पौत्र शशांक, शाश्वत किशोर, व छोटे पुत्र अरविन्द यादव लल्लू ने भी पुष्पाजंलि अर्पित किया।
श्रद्धाजंलि अर्पित करने वालों में मुख्य रूप से डा हरिराम सिंह यादव, अरविन्द यादव लालू, राजनरायन, जयराम सिंह पटेल, सिंगारी गौतम, गुड्डी देवी, किरन श्रीवास्तव, प्रदीप कुमार यादव, लालू, राजेश गिरी, राजेश यादव, द्रौपदी पाण्डेय, रामहरी सिंह चौहान, भोला मास्टर, अवधराज यादव, केशव यादव, पूर्व एमएलसी कमला प्रसाद यादव, लोकदल नेता पतिराम यादव, पूर्व विधायक श्यामबहादुर सिंह यादव, सपा नेता हरिश्चन्द पांडेय, रामजग, पूर्व मंत्री रामदुलार राजभर, बैजनाथ पासवान, अनीता सरोज आदि ने श्रद्धाजंलि अर्पित किया।
भवदीय


(नन्द किशोर यादव)
पूर्व सांसद