मऊ। मऊ में सोमवार को टोंस नदी में छात्रों से भरी नाव अनियंत्रित होकर पलट गई. नाव पर सवार 15 छात्रों को सकुशल नदी से बाहर निकाल लिया गया. एक 16 वर्षीय छात्र नदी के गहरे पानी में डूब गया. गोताखोरों के माध्यम से डूबे छात्र की देर शाम तक तलाश होती रही.
मुहम्मदाबाद गोहना कोतवाली क्षेत्र के बंदीघाट गांव के पास अलग-अलग कालेजों में अध्ययनरत 16 छात्र सोमवार की दोपहर साढ़े तीन बजे स्कूल की छुट्टी होने के बाद टोंस नदी के किनारे लगे नाव पर सवार होकर घर जा रहे थे. 16 छात्रों से भरी नाव ज्यों ही नदी के बीच धारा के पास पहुंची अनियंत्रित होकर पलट गई.
नदी के बीच धारा में नाव पलटते ही डूब रहे छात्रों के शोरगुल से काफी संख्या में आसपास के लोग एकत्र हो गए. स्थानीय लोगों और गोताखोरों की मदद से नाव में सवार 15 छात्रों को सकुशल नदी से बाहर निकाल लिया गया. बंदीघाट गांव निवासी एक 16 वर्षीय छात्र मिजान अहमद पुत्र जुनैद अहमद नदी की तेज धारा में डूब गया.
घटना की सूचना पाते ही मुहम्मदाबाद गोहना कोतवाली पुलिस टीम भी गोताखोरों के साथ मौके पर पहुंच गई. गोताखोरों की मदद से घंटों कड़ी डूबे 16 वर्षीय छात्र मिजान अहमद पुत्र जुनैद अहमद की तलाश होती रही लेकिन पता नहीं चल सका.