आजमगढ़। प्रदेश सरकार के आदेश को धता बतातें हुए नगर के मुख्य चौक के समीप प्राचीन संतोषी माता मंदिर के ठीक बगल में शराब की दुकान खुलने से मोहल्ले के लोग जहां आक्रोशित है, वहीं मंदिर के पुजारी ने शराब की दुकान को अविलंब हटाने की मांग की है।
प्रदेश सरकार का आदेश है कि किसी भी धर्मस्थल के समीप शराब की दुकान नहीं खुल सकती है। लेकिन नगर मुख्य चौक के सदावर्ती मोहल्ले में लबे रोड स्थित संतोषी माता मंदिर के ठीक बगल में नियम और कानून को धता बतातें हुए ठंडी बीयर की दुकान खोल दी गई। जिससे मोहल्ले के लोग परेशान है।
मंदिर के पुजारी का कहना है कि संतोषी माता का मंदिर काफी प्राचीन है। संतोषी माता मंदिर में माताएं औश्र बहनें अधिक संख्या में आती है। शराब की दुकान खुलने से यहां पूरे दिन शराबियों का जमावड़ा लगा रहता है। पुजारी ने अधिकारियों से मांग किया अविलंब मंदिर के बगल में स्थित शराब की दुकान को हटाया जाय।