आजमगढ़ : कोतवाली पुलिस ने हत्या के प्रयास में 2 अभियुक्तों को किया गिरफ्तार

प्रेस- विज्ञप्ति
थाना कोतवाली
हत्या के प्रयास में वांछित 02 अभियुक्त गिरफ्तार; घटना में प्रयुक्त गड़ासी बरामद ।
पूर्व की घटना- 1. दिनांक 19.09.22 को वादी मुकदमा जावेद s/o इश्तेखार निवासी ग्राम सखिया थाना कोतवाली आजमगढ द्वारा लिखित सूचना दिया कि दिनांक 19.9.2022 को शाम के समय करीब 4 बजे रिजवान अहमद अपने घर के बगल मे मस्जिद के पास गांव के ही फारुक व शाहरुख व आरिफ पुत्र गण असलम के साथ आपस मे गोली खेल रहे थे आपस मे गोली खेलने को लेकर के आपस मे मारपीट हो गया जिसमे शारुख , फारुख , आरिफ पुत्र गण असलम द्वारा मेरे भाई रिजवान अहमद , जावेद अहमद को जान से मारने की नियत से लाठी डण्डे और धारदार हथियार से प्रहार किया गया जिसमे रिजवान के सीने मे काफी गम्भीर चोटे आयी है व जावेद के दाहिने अगूठे मे भी काफी चोटे आयी व जुबेर , इफ्तेखार को भी छोडने मे चोटे लगी है इफ्तेखार के सिर मे गम्भीर चोट लगी है । उक्त के आधार पर थाना कोतवाली पर मु.अ.स. 460/22 धारा 307,323 भादवि पंजीकृत कर विवेचना जारी है।
दिनांक 20.9.22 को उ.नि. ज्ञानचन्द्र शुक्ला मय हमराह द्वारा चेकिंग के दौरान हाफिजपुर चौराहा के पास से मुकदमा उपरोक्त से सम्बन्धित अभियुक्त 1. शाहरुख पुत्र असलम 2. फारुक पुत्र असलम निवासीगण सखिया थाना कोतवाली आजमगढ को गिरफ्तार कर अग्रिम कार्यवाही की जा रही है।
पंजीकृत अभियोग –
1. मु0अ0सं0 460/22 धारा 307,323 भादवि थाना कोतवाली आजमगढ
गिरफ्तार अभियुक्त –
1. शाहरुख पुत्र असलम 2. फारुक पुत्र असलम निवासीगण सखिया थाना कोतवाली आजमगढ
बरामदगी का विवरण – 01 अदद गडासी
गिरफ्तारी व बरामदगी करने वाले टीम का विवरण –
1. उ.नि. ज्ञानचन्द्र शुक्ला चौकी प्रभारी बलरामपुर थाना कोतवाली आजमगढ
2. का. अरुण पाण्डेय चौकी बलरामपुर थाना कोतवाली आजमगढ

SLOT GACOR
Paito SDY Lotto
data HK
Slot