आजमगढ़ : निर्यात प्रोत्साहन एवं एक्सपोर्ट प्रमोशन के अंतर्गत निर्यात संभावनाओं पर डीएम ने की बैठक

प्रेस नोट

आजमगढ़ 20 सितम्बर– जिलाधिकारी श्री विशाल भारद्वाज की अध्यक्षता मे कल देर सायं कलेक्ट्रेट सभागार मे निर्यात प्रोत्साहन एवं एक्सपोर्ट प्रमोशन के अंतर्गत निर्यात संभावनाओं पर बैठक आयोजित की गयी।

जिलाधिकारी ने अधिकारियों एवं व्यवसायियों को निर्देश दिए कि एक्सपोर्ट को बढ़ावा देने के लिए उत्पादों की गुणवत्ता पर विशेष ध्यान दिया जाए। उन्होंने कहा कि उत्पादों की गुणवत्ता के साथ ही आकर्षक पैकेजिंग भी किया जाए।

जिलाधिकारी ने अधिकारियों एवं व्यवसायियों को निर्देश दिया कि एक्सपोर्ट को बढ़ावा देने के लिए सीधे निर्यातकों के साथ बैठक की जाए तथा उत्पादों की गुणवत्ता की जानकारी दी जाए। उन्होंने व्यवसायियों से कहा कि निर्यात को बढ़ावा देने के लिए ऑनलाइन खरीददारी को प्रोत्साहित करें। उन्होंने कहा कि ऑनलाइन खरीद करने वालों को आकर्षक ऑफर भी दिया जाए। जिलाधिकारी ने कहा कि निर्यात को प्रोत्साहित करने के लिए एमेज़ॉन, फ्लिपकार्ट तथा अन्य कंपनियों के साथ एग्रीमेंट किया जाए।

जिलाधिकारी ने कहा कि स्थानीय उत्पादों के निर्यात को प्रोत्साहित करने के लिए रूरल मार्ट को बढ़ावा दिया जाए। उन्होंने व्यवसायियों से कहा कि नाबार्ड, एलडीएम एवं उद्योग विभाग के सहयोग से ब्लैक पॉटरी एवं रेशमी साड़ी के अतिरिक्त यहां के फलों, सब्जियों, मशरूम एवं विशेष रूप से बना मुबारकपुर का हलवा आदि की ब्रांडिंग, पैकेजिंग एवं मार्केटिंग कराई जाए।

बैठक में अपर जिलाधिकारी प्रशासन श्री अनिल कुमार मिश्र, उपायुक्त उद्योग श्री एसएस रावत, डीडीएम नाबार्ड, एलडीएम यूबीआई एवं व्यवसायी उपस्थित रहे।

 

—-जि0सू0का0 आजमगढ़-20-09-2021—–