आजमगढ़ : थाना-रौनापार पुलिस ने गुमशुदा महिला को किया उनके परिजनों के हवाले

प्रेस-विज्ञप्ति

दिनांक- 26.08.2022 को श्रीमती नीलू पत्नी दूधनाथ निवासी ग्राम चालाकपुर थाना रौनापार आजमगढ़ के बिना बताये घर से कही चली गई थी, के सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर गुमशुदगी नं0 17/2022 दिनांक 03.09.22 को पंजीकृत किया गया था जिसकी जांच उ0नि0 मो0 आसिफ द्वारा की जा रही थी, को उ0नि0 मो0 आसिफ मय हमराह का0 अजीत सिंह व म0का0 पूजा कुशवाहा द्वारा आज दिनांक 22.09.2022 को जनपद औरेया से सकुशल बरामद कर परिजनों को सुपूर्द किया गया।
गुमशुदा को बरामद करने वाली पुलिस टीमः-
थानाध्यक्ष कौशल कुमार पाठक थाना रौनापार जनपद आजमगढ़
उ0नि0 मो0 आसिफ थाना रौनापार जनपद आजमगढ़
का0 अजीत सिंह थाना रौनापार जनपद आजमगढ़
म0का0 पूजा कुशवाहा थाना रौनापार जनपद आजमगढ़