आजमगढ़ : पूर्वदशम छात्रवृत्ति योजना में जारी समय-सारिणी के अनुसार छात्रों द्वारा आनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि 07 अक्टूब
प्रेस नोट
आजमगढ़ 22 सितम्बर– जिला समाज कल्याण अधिकारी श्री मोती लाल ने बताया है कि वित्तीय वर्ष 2022-23 हेतु पूर्वदशम छात्रवृत्ति योजना में जारी समय-सारिणी के अनुसार छात्रों द्वारा आनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि 07 अक्टूबर 2022 है तथा शिक्षण संस्थानों द्वारा अग्रसारित करने की अंतिम तिथि 20 अक्टूबर 2022 है। दिनांक 22 सितम्बर 2022 को जिला समाज कल्याण अधिकारी के लांगिन पर उपलब्ध रिपोर्ट के अनुसार अनुसूचित जाति के 22658 छात्रों द्वारा फाइनल सबमिशन किया गया है, जिसके सापेक्ष शिक्षण संस्थाओं द्वारा मात्र 6102 छात्रों का डाटा अग्रसारित किया गया है। 16556 डाटा शिक्षण संस्था की लांगिन पर फारवर्ड करने हेतु अवशेष हैं एवं सामान्य वर्ग के 2797 छात्रों द्वारा छात्रवृत्ति आवेदन पत्र को फाइनल सबमिशन किया गया है, जिसके सापेक्ष शिक्षण संस्थानों द्वारा सामान्य वर्ग के मात्र 670 छात्रों का डाटा अग्रसारित किया गया है। 2127 छात्रों का डाटा शिक्षण संस्थानों की लांगिन पर फारवर्ड करने हेतु अवशेष है। शिक्षण संस्थाओं द्वारा अत्यन्त धीमी गति से डाटा अग्रसारण का कार्य किया जा रहा है। धीमी गति से डाटा अग्रसारण होने पर अंतिम तिथियों पर आपा-धापी की स्थिति बनी रहेगी।
जिला समाज कल्याण अधिकारी ने जनपद आजमगढ़ के समस्त पूर्वदशम संस्थानों को निर्देशित किया है कि पूर्वदशम छात्रवृत्ति योजनान्तर्गत जारी समय-सारिणी के अनुसार छात्रों से छात्रवृत्ति आनलाइन आवेदन 07 अक्टूबर 2022 से पूर्व कराते हुए तथा लांगिन पर अवशेष डाटा को 20 अक्टूबर 2022 से पूर्व अग्रसारित करना सुनिश्चित करें, जिससे पूर्वदशम छात्रवृत्ति योजनान्तर्गत कोई भी पात्र छात्र छात्रवृत्ति पाने से वंचित न रहे।
—-जि0सू0का0 आजमगढ़-22-09-2021—–