आजमगढ़ : ग्रामीण स्तर पर संचालित सभी योजनाओं की नियमित जांच एडीओ पंचायत द्वारा कराना सुनिश्चित करें – जिलाधिकारी
आजमगढ़ 23 सितम्बर– जिलाधिकारी श्री विशाल भारद्वाज की अध्यक्षता में कल देर सायं कलेक्ट्रेट सभागार में ग्राम्य विकास, पंचायती राज, सोशल सेक्टर एवं बेसिक शिक्षा विभाग के नोडल अधिकारियों की संयुक्त रूप से योजनाओं, उपलब्धियों की प्रगति की समीक्षा बैठक सम्पन्न हुई।
जिलाधिकारी ने अमृत सरोवर, मनरेगा (मानव दिवस सृजन), मनरेगा अन्तर्गत गौशाला निर्माण की स्थिति, प्रधानमंत्री आवास (ग्रामीण), मुख्यमंत्री आवास (ग्रामीण), कायाकल्प, अस्थायी गोवंश संरक्षण/सहभागिता योजना, कन्या सुमंगला योजना, समस्त प्रकार के पेंशन, राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन (समूह गठन आदि), सामुदायिक शौचालय, स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण), पंचायत भवन निर्माण तथा ग्राम सचिवालय की स्थापना एवं ग्राम सचिवालयों में आफिस उपकरण क्रय कर स्थापित किये जाने संबंधी योजनाओं/कार्यक्रमों में माह सितम्बर 2022 तक हुई प्रगति की समीक्षा किया और नोडल अधिकारियों को निर्देशित किया कि शासन द्वारा आवंटित लक्ष्य के सापेक्ष पूर्ति सुनिश्चित करें, क्योंकि वित्तीय वर्ष 2022-23 के 6 माह व्यतीत हो रहे हैं।
जिलाधिकारी ने सभी विभागों के नोडल अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि आप सभी अधिकारियों की जिम्मेदारी महत्वपूर्ण है। उन्होने सभी खण्ड विकास अधिकारियों को निर्देशित किया कि ग्रामीण स्तर पर संचालित सभी योजनाओं की नियमित जांच एडीओ पंचायत द्वारा कराना सुनिश्चित करें। उन्होने कहा कि सभी खण्ड विकास अधिकारी स्वयं मॉडल ग्रामों की साप्ताहिक निरीक्षण करें। इसी क्रम में उन्होने ब्लाकवार पोर्टल पर लम्बित विभिन्न योजनाओं के आवेदन पत्रों को यथाशीघ्र निस्तारित करने का सख्त निर्देश सभी खण्ड विकास अधिकारियों को देते हुए कहा कि यदि आगामी दिनों में स्थलीय सत्यापन के दौरान शिथिलता/लापरवाही या कमी पाये जाने पर उनके विरूद्ध प्रशासनिक कार्यवाही प्रारम्भ कर दी जायेगी।
जिलाधिकारी ने डीपीआरओ अजय कुमार श्रीवास्तव को निर्देशित किया कि राज्य वित्त की धनराशि को अधिक से अधिक कायाकल्प, पंचायत भवन निर्माण, गो आश्रय स्थल निर्माण में प्राथमिकता के आधार पर व्यय करें। उन्होने सामुदायिक शौचालय निर्माण, पंचायत भवन निर्माण की समीक्षा करते हुए निर्देशित किया कि निर्धारित समय सीमा के अन्दर निर्माण कार्य पूर्ण कराना सुनिश्चित करें।
इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी प्रशासन श्री अनिल कुमार मिश्र, जिला विकास अधिकारी श्री संजय कुमार सिंह, पीडी केके सिंह, मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डॉ0 धर्मेन्द पाण्डेय, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी श्री अतुल कुमार सिंह, जिला समाज कल्याण अधिकारी श्री मोती लाल, जिला प्रोबेशन अधिकारी श्री बीएल यादव, जिला कार्यक्रम अधिकारी श्री मनोज कुमार मौर्य, समस्त खण्ड विकास अधिकारी सहित संबंधित विभागों/योजनाओं के नोडल अधिकारी उपस्थित रहे।
—-जि0सू0का0 आजमगढ़-23-09-2021—–