23 सितम्बर– जिलाधिकारी श्री विशाल भारद्वाज की अध्यक्षता में आज कलेक्ट्रेट सभागार में जल जीवन मिशन (ग्रामीण) के अंतर्गत हर घर नल योजना की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। जिलाधिकारी ने कार्य की गति धीमी पाये जाने पर कड़ी नाराजगी व्यक्त किया। उन्होने कार्यदायी संस्था को निर्देश दिया कि एसडीएम, तहसीलदार, लेखपाल से मिलकर तत्काल भूमि की उपलब्धता सुनिश्चित करायें। उन्होने कहा कि जमीन से संबंधित समस्याओं का निस्तारण मौके पर जाकर लेखपाल के माध्यम से नक्शा द्वारा सुनिश्चित किया जाये।
जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि सभी परियोजनाएं निर्धारित गाइडलाइन के अनुरूप समय से पूर्ण किया जाना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि विलेज एक्शन प्लान की सूचना निर्धारित प्रारूप पर मेल पर भेजना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि पंपिंग, ट्यूबवेल के कामों में तेजी लाएं। उन्होंने कार्यदायी संस्था को निर्देश दिया कि कार्य की गति को बढ़ाने के लिए मजदूरों की संख्या बढ़ा दी जाए।
जिलाधिकारी ने अधिशासी अभियंता जल निगम (ग्रामीण) को निर्देश दिया कि कराए जा रहे कार्यों की निरंतर मानिटरिंग की जाए तथा गुणवत्तायुक्त ढंग से कार्य को पूर्ण कराना सुनिश्चित करें। उन्होंने अधिशासी अभियंता को निर्देश दिया कि जहां पर कार्य धीमी गति से हो रहा है, वहां के संबंधित को कारण बताओ नोटिस जारी करें। उन्होंने कहा कि विद्युत कार्य, प्लम्बरिंग, बाउंड्रीवाल तथा पाइप डालने के कार्य में तेजी लाएं। उन्होंने कहा कि कितने आदमी की जगह पर कार्य कर रहे हैं, कितने दिनों का काम शेष है, किस जगह से कितने पानी की आपूर्ति होनी है, मशीनें कहां-कहां कार्य कर रही हैं, पूरा वर्कचार्ट बनाकर आज ही मेल पर सूचना प्रेषित करना सुनिश्चित करें। जिलाधिकारी ने अधिशासी अभियंता एवं कार्यदायी संस्था को निर्देश दिया कि जल जीवन मिशन योजना के अंतर्गत जहां पर काम शुरू नहीं हुआ है, तत्काल कार्य को प्रारंभ कराना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि सर्वे आदि कार्यां को तत्काल पढ़कर कार्य प्रारंभ कर दिया जाए।
बैठक में संबंधित विभागों के अधिकारीगण उपस्थित रहे।
—-जि0सू0का0 आजमगढ़-23-09-2021—–