आजमगढ़, 36 ग्राम पंचायत के ग्राम विकास अधिकारियों एवं ग्राम पंचायत अधिकारियों को कारण बताओ नोटिस जारी

प्रेस नोट

आजमगढ़ 26 सितम्बर– जिला पंचायत राज अधिकारी श्री अजय कुमार श्रीवास्तव ने बताया है कि ग्राम पंचायते जहाँ कंम्प्यूटर व इण्टरनेट आदि की व्यवस्था ग्राम सचिवालय में की जा चुकी है एवं पंचायत सहायक कार्यरत हैं, वहाँ कम्प्यूटर व इण्टरनेट की व्यवस्था करने की तिथि अथवा पंचायत सहायक की तैनाती की तिथि (जो भी बाद में हो) अथवा दिनांक 01 जून 2022 के उपरान्त जीपीडीपी की योजना अपलोड करने, वर्क आईडी जनरेट करने, कराये गये कार्यों के बाउचर आदि फीड करने व भुगतान हेतु ग्राम प्रधान व पंचायत सचिव के डिजिटल सिग्नेचर (डोंगल) लगाने हेतु ग्राम सचिवालय में स्थापित कम्प्यूटर सिस्टम में इन्स्टाल पंचायत गेटवे साफ्टवेयर से पंचायत सहायक के माध्यम से ही किया जायेगा। जनपद आजमगढ़ के 36 ग्राम पंचायत के ग्राम विकास अधिकारियों एवं ग्राम पंचायत अधिकारियों द्वारा ग्राम पंचायत का भुगतान न कर आदेश का उल्लघंन किया गया है, आदेश के उल्लघंन पर कारण बताओ नोटिस जारी करने के उपरान्त संतोष जनक स्पष्टीकरण प्राप्त न होने के कारण सभी 36 ग्राम पंचायत सचिव का एक अस्थायी वेतन वृद्धि अवरूद्ध करने एवं प्रतिकूल प्रविष्टि कर दी गयी है।

उन्होने बताया कि ग्राम विकास अधिकारी कुमारी बन्दना, श्री विनोद कुमार गुप्ता, श्री अजय कुमार सोनकर, श्री सुरेश चन्द्र गुप्ता, श्री नागेन्द्र प्रसाद नरायण सिंह, श्री रवि कुमार गुप्ता, श्री दशरथ प्रसाद, श्री अरूण कुमार, श्री याधवेन्द्र विक्रम सिंह, श्री अमर नाथ यादव, श्री राजेश कुमार वर्मा, श्री अंकित राय, श्री मनोज कुमार सिंह के लिये जिला विकास अधिकारी को संस्तुति हेतु भेजी गयी है एवं ग्राम पंचायत अधिकारी श्री चन्द्रभूषण, श्री धीरज सिंह, श्री सुभाष सरोज, श्री रमेश कुमार सोनकर, श्री अखील यादव, श्री ज्ञानेन्द्र गुप्ता, श्री देवेन्द्र नाथ यादव, श्री ओमप्रकाश यादव, श्री रविन्द्र यादव, श्रीमति गीता यादव, श्री अनिल कुमार श्रीवास्तव को प्रदान कर दिया गया है।

 

—-जि0सू0का0 आजमगढ़-26-09-2021—–