AZAMGARH, थाना- फूलपुर :अवैध तमंचा कारतूस के साथ अभियुक्त गिरफ्तार

प्रेस-विज्ञप्ति

दिनांक 26.09.2022 को पी0आर0वी0 1064 द्वारा चोरी की सूचना पर एक व्यक्ति को थाने पर लाया गया है, जिसपर उ0नि0 माखन सिंह द्वारा उक्त व्यक्ति से पूछताछ की गयी तो व्यक्ति ने बताया कि मै बीती रात मे ग्राम चमाँवा में सड़क के किनारे एक मकान मे चोरी के इरादे से गया था लेकिन उस घर के लोग जाग गये और मै चोरी नही कर पाया। मेरे पास एक अदद तमन्चा व दो अदद जिन्दा कारतूस था जिसे मै अपने पास दूसरों को धमकाने के लिए रखा था। जब परिवार के लोग जाग गये तब मै वहाँ से भागते समय अपना तमन्चा व दो अदद जिन्दा कारतूस उसी घर के बगल मे स्थित झाड़ी मे फेंक दिया था। तमन्चा व कारतूस फेंककर भागते समय उस घर के लोगो ने दौड़ाकर मुझे पकड़ लिया था तथा डायल 112 पर चोरी की सूचना दे दिये थे। थोड़ी देर बाद डायल 112 के पुलिस वाले मौके पर आकर मुझसे पूँछ ताँछ किये थे लेकिन मैने उनसे कुछ नही बताया था। फिर वह लोग मुझे थाने पर लाकर कार्यालय मे बैठा दिये है। अगर आप मेरे साथ चले तो मै वहाँ पर झाड़ी से अपना फेंका हुआ तमन्चा व दो अदद कारतूस बरामद करा सकता हूँ। मो0 साहिल पत्र मो0 रियाज ग्राम अम्बारी थाना फूलपुर द्वारा एक अदद तमन्चा व दो अदद जिन्दा कारतूस ग्राम चमाँवा से बरामद किय गया। अभियुक्त को समय 13.15 बजे गिरफ्तार किया गया तथा गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 312/2022 धारा 3/25 आर्मस एक्ट पंजीकृत कर मा0 न्यायालय रवाना किया जा रहा है ।
पंजीकृत अभियोग-
मु0अ0सं0 – 312/2022 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना फूलपुर जनपद आजमगढ़
गिरफ्तार अभियुक्त-
1. मो0 साहिल पुत्र मो0 रियाज ग्राम अम्बारी थाना फूलपुर आजमगढ़
बरामदगी-
एक अदद तमन्चा 315 बोर व दो अदद जिन्दा कारतूस 315 बोर
गिरफ्तारी/ बरामदगी करने वाली टीम-
1.उ0नि0 श्री माखन सिंह का0 शिवम कुमार पाल थाना फूलपुर आजमगढ़ ।