गोरखपुर। डीआइजी साइबर क्राइम एन. कोलांची ने साइबर थाने का निरीक्षण किया. प्रभारी व थाने पर तैनात पुलिसकर्मियों के साथ बैठक कर दर्ज हुए मुकदमे की समीक्षा की. जिसमें सामने आया कि साइबर अपराध के मामले को निपटाने में गोरखपुर साइबर थाना प्रदेश में सबसे पीछे है. सबसे अधिक मामले का निस्तारण आजमगढ़ जिले के साइबर थाना ने किया है.
पत्रकारों से बात करते हुए डीआइजी एन. कोलांची ने कहा कि 25 मार्च 2022 से प्रदेश के सभी 18 साइबर थानों पर दर्ज हुए 50 प्रतिशत मुकदमें के निस्तारण करने का अभियान चलाया गया था. 25 सितंबर 2022 को यह अभियान पूरा हुआ उसके बाद समीक्षा में पाया गया कि आजमगढ़ साइबर थाना जहां निस्तारण में सबसे आगे है. आखिरी पायदान पर गोरखपुर साइबर थाना का स्थान है.
मामला निस्तारित करने में पुलिसकर्मियों को क्या दिक्कत आ रही यह जानने के लिए थाने का निरीक्षण किया गया. थाना प्रभारी के साथ ही सभी दारोगा व सिपाहियों के साथ बैठक कर बताया गया कि मामले का निस्तारण कैसे करें. डीआइजी ने कहा कि जल्द ही गोरखपुर में साइबर थाना और लैब बनेगा. इसको लेकर तैयारी चल रही है.