आजमगढ़ , थाना- जहानागंज :टैक्टर का बैट्री चोरी करने वाला अभियुक्त गिरफ्तार; चोरी गये बैट्री बरामद

प्रेस विज्ञप्ति
थाना- जहानागंज :टैक्टर का बैट्री चोरी करने वाला अभियुक्त गिरफ्तार; चोरी गये बैट्री बरामद तथा एक बाल अपचारी पुलिस अभिरक्षा मे
पूर्व की घटना- वादिनी मुकदमा ने थाना स्थानीय पर शिकायत की, पावर टेक ट्रैक्टर कृषि कार्य हेतु रखे है । गांव का लड़का आनन्द कुमार पुत्र स्व रमेश ने दो चार दिन चलाया था दिनांक 27/28.9.22 की रात्रि में मेरे घर पर खड़ी टैकटर से मेरी बैटरी गायब है जिसे मैने रात्रि में दो बजे देखा तो मैं तथा मेरा लड़का अभिनव कुमार रात्रि में ही हम लोग अपनी बैटरी को व चोर को गांव में ही खोज रहे थे कि रात्रि 5 बजे भोर में हम लोगो ने देखा कि मेरे ट्रैकटर की बैटरी मेरा पूर्व में डाइवर आनन्द कुमार पुत्र रमेश राम व कुश चौहान पूत्र भरत चौहान जो मेरे गांव के है जो मेरी ट्रैकटर की बैटरी दोनो लेकर कुंजी मोड़ पर थे कि हम लोग उनको अपने ट्रैकटर की बैटरी सहित समय करीब 5 बजे भोर में पकड़ लिए और थाने पर जाकर मुकदमा लिखवाये है। तहरीर के आधार पर मुकदमा पंजीकृत कर अग्रिम कार्यवाही की जा रही है ।
गिरफ्तारी का विवरणः
उ0नि0 मय हमराही के क्षेत्र मे मामूर थे व तभी वादिनी मुकदमा ग्राम इदिलपुर थाना जाहानागंज जनपद आजमगढ़ मय हमराह खुद के लड़के श्री अभिनव कुमार पुत्र स्व0 विजेन्द्र कुमार निवासी इदिलपुर थाना जहानागंज आजमगढ़ मय गिरफ्तार 01 नफर अभियुक्त आनन्द कुमार पुत्र रमेश राम निवासी इदिलपुर थाना जहानागंज आजमगढ़ व 01 नफर बाल अपचारी को अदद बैटरी पावर टेक ट्रैक्टर के साथ कुंजी मोड़ पर पकड़ लिया गया । अभियुक्त उपरोक्त को दिनांक 28.09.22 को समय 05.00 बजे भोर मे कुंजी मोड़ के पास गिरफ्तार कर अग्रिम कार्यवाही की जा रही है।
पंजीकृत अभियोगः- 1. मु0अ0सं0 394/22 धारा 379/411 भादवि थाना जहानागंज आजमगढ़
गिरफ्तार अभियुक्त-
1. आनन्द कुमार पुत्र रमेश राम, निवासी इदिलपुर थाना जहानागंज आजमगढ़
2. बाल अपचारी थाना जहानागंज आजमगढ़
बरामदगी – 01 अदद पावर टेक ट्रैक्टर की बैट्री
गिरफ्तारी करने वाली टीम का विवरण
1-प्रभारी निरीक्षक प्रमेन्द्र कुमार सिंह थाना जहानागंज आजमगढ़
2- उ0नि0 योगेन्द्र कुमार थाना जहानागंज आजमगढ़