आजमगढ़ : बुढ़ापे की लाठी पुरानी पेंशन को बहाल कराने के लिए जन समर्थन अभियान में सहयोग करें – शिखा मौर्या

आइए हमारे साथ और गवाह बनिए.. हिस्सा बनिए एक ऐसे आंदोलन का जो हमारे, आपके, हमारी पीढ़ियों के और हम सभी के सुखद भविष्य के लिए है, जो सरकारी कार्मिकों के सेवानिवृत्त के बाद जीने के आधार के लिए है, जो हमारी वृद्धावस्था के सम्मान के लिए है.. हां… वही.. हमारे बुढ़ापे की लाठी पुरानी पेंशन को बहाल कराने के लिए है।
दिनांक 2 अक्टूबर 2022, दिन रविवार को समय 12:00 बजे दिन में अंबेडकर/मेहता पार्क से गांधी प्रतिमा तक लोकतांत्रिक तरीके से पुरानी पेंशन बहाली के लिए एक पदयात्रा (शांति मार्च) करतें हैं और राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के बताए रास्ते पर चलते हुए इस मौन की गूंज को शासन-सत्ता तक पहुंचाते हैं।‌
आप सभी की प्रतीक्षा में.. 🙏

शिखा मौर्य
जिलाध्यक्ष
महिला शिक्षक संघ
आज़मगढ़

VIRAL88