आजमगढ़ : गांधी जयंती के अवसर पर पुरानी पेंशन बहाली हेतु निकले पदयात्रा में शामिल होने वाली शिक्षिकाओं को जिलाध्यक्ष शिखा मौर्य ने दिया धन्यबाद
धन्यवाद संदेश🙏-
कल 2 अक्टूबर 2022 को उत्तर प्रदेश महिला शिक्षक संघ की बेहद ऊर्जावान प्रदेश अध्यक्ष आदरणीय सुलोचना मैम के नेतृत्व में पूरे प्रदेश में गांधी जयंती के अवसर पर पुरानी पेंशन बहाली हेतु एक साथ पद यात्रा निकाली गयी।
महिला शिक्षिकाओं को सशक्त बनाने, उनके अंदर की क्षमता पहचान कर उन्हें नेतृत्वकर्ता बनाने के लिए, महिलाओं को ऐसा सशक्त मंच प्रदान करने के लिए प्रदेश अध्यक्ष सुलोचना मैम का विशेष आभार।
जिन शिक्षक, शिक्षिका व शिक्षणेत्तर कर्मचारियों ने पुरानी पेंशन की इस पद यात्रा में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया, सहभागिता की, सहयोग किया.. मैं उन सभी का महिला शिक्षक संघ आज़मगढ़ की पूरी जिला कार्यकारिणी की तरफ से धन्यवाद, आभार व्यक्त करती हूं।
मैं अपनी सभी ब्लाक अध्यक्षों, ब्लाक पदाधिकारियों, सदस्यों व अनुशासन समिति का आभार व्यक्त करती हूं कि आप सभी की मेहनत से, सहयोग से ये कार्यक्रम सफल हुआ।
मैं विशेष रूप से अपने पुरुष शिक्षक साथियों का आभार प्रकट करती हूं, जिन्होंने महिला शिक्षक संघ को, उसके कार्य को समझा और पेंशन के मुद्दे पर एकसाथ आकर अपनी सहभागिता देकर इस पदयात्रा को सफल बनाया।
जो इस पद यात्रा में शामिल नहीं हुए उनको भी धन्यवाद। मुझे विश्वास है कि नहीं आने वालों का भी पूरा समर्थन रहा होगा हमें। किन्हीं कारणों से आप इस कार्यक्रम में नहीं आ पायी/पाये होंगे, लेकिन अगली बार दुगुनी ऊर्जा के साथ पेंशन आदि मुद्दों पर हमारे साथ खड़े रहेंगे, ऐसा विश्वास है मुझे।
सभी मीडिया बन्धुओं को धन्यवाद व आभार। जो आपने हमारी पेंशन बहाली की मांग और पदयात्रा को प्रमुखता से अपने अखबार व चैनल में प्रकाशित किया। 🙏
आपकी अपनी
शिखा मौर्य
जिलाध्यक्ष
महिला शिक्षक संघ आज़मगढ़