आजमगढ़ : जनपद स्तरीय परियोजना प्रबन्धन इकाई एवं अनुश्रवण समिति की बैठक में लिए गए महत्वपूर्ण

प्रेस नोट
आजमगढ़ 06 अक्टूबर– जिलाधिकारी श्री विशाल भारद्वाज की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में उ0प्र0 कृषक उत्पादक संगठन निति-2020 के क्रियान्वयन हेतु जनपद स्तरीय परियोजना प्रबन्धन इकाई एवं अनुश्रवण समिति की बैठक सम्पन्न हुई।
इस अवसर पर जिला कृषि अधिकारी डॉ0 गगनदीप सिंह ने बताया कि इस वर्ष फार्म मशीनरी बैंक योजनान्तर्गत 24 किसानों द्वारा आवेदन किया गया है, जिनका नियमानुसार कार्यवाही करते हुए योजना से लाभान्वित किया जायेगा।
इस अवसर पर जिलाधिकारी ने जिला कृषि अधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि कृषक उत्पादन संगठन (एफपीओ) को बैंकों द्वारा जो भी लोन दिये जाने हैं, उनकी बैंकवार सूची बनाकर जिला अग्रणी बैंक यूबीआई एवं जिलाधिकारी कार्यालय में उपलब्ध करायें। उन्होने कृषि विज्ञान केन्द्र कोटवां के संबंधित वैज्ञानिकों को निर्देश दिये कि फार्मर प्रोड्यूजर आर्गेनाइजेशन द्वारा जिन उत्पादों पर कार्य किया जा रहा है, उनकी ब्राण्डिंग कैसे करायी जाय, इसकी कार्ययोजना बनाकर उपलब्ध करायी जाय। जिलाधिकारी ने जनपद में संचालित समस्त एफपीओ से कहा कि एक उत्पाद पर न रहकर विभिन्न उत्पादों पर कार्य करें, जिससे किसानों का आय दोगुनी की जा सके। उन्होने यह भी निर्देश दिया कि जिस उत्पाद पर कार्य कर रहे हैं, उसका मार्केट लिंकेज बनाते हुए एक्सपोर्ट भी करें।
जिलाधिकारी ने जिला कृषि अधिकारी को निर्देश दिये कि जनपद में जितने भी एफपीओ कार्यरत हैं, उनसे संबंधित समस्याओं को कार्ययोजना में शामिल करते हुए बैठक में प्रस्तुत करें।
इस अवसर पर मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डॉ0 धर्मेन्द्र पाण्डेय, कृषि विज्ञान केन्द्र के वैज्ञानिक डॉ0 आरआर सिंह, डॉ0 आरके सिंह सहित संबंधित एफपीओ के निदेशक/ प्रतिनिधि उपस्थिति रहे।

—-जि0सू0का0 आजमगढ़-06-10-2021—–

SLOT GACOR
Paito SDY Lotto
data HK
Slot