प्रेस नोट
आजमगढ़ 06 अक्टूबर– जिलाधिकारी श्री विशाल भारद्वाज ने बताया है कि क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय आजमगढ़, राजकीय आईटीआई आजमगढ़ एवं कौशल विकास मिशन के संयुक्त तत्वाधान में दिनांक 08 अक्टूबर 2022 को प्रातः 10 बजे से डीएवी इण्टर कालेज रैदोपुर आजमगढ़ परिसर में एक बृहद रोजगार मेले का आयोजन किया जा रहा है। इस रोजगार मेले में निजी क्षेत्र की 25 से अधिक कम्पनियां भाग ले रही हैं तथा मेले में हाई स्कूल से स्नातकोत्तर व आईटीआई, डिप्लोमा एवं कौशल विकास से प्रशिक्षण प्राप्त 5000 से अधिक अभ्यर्थियों के प्रतिभाग करने की सम्भावना है।
उन्होने बताया कि रोजगार मेले के सफल आयोजन हेतु अधिकारियों की ड्यूटी लगायी गयी है। जिसमें मेले की कानून व्यवस्था हेतु अपर जिलाधिकारी प्रशासन, डीएवी इण्टर कालेज में साफ-सफाई तथा चूना छिड़काव हेतु अधिशासी अधिकारी नगर पालिका आजमगढ़, कोविड हेल्प डेस्क की स्थापना एवं कोविड प्रोटोकॉल हेतु आवश्यक व्यवस्था के लिए मुख्य चिकित्साधिकारी, स्थानीय नियोजकों को प्रतिभाग कराने हेतु उपायुक्त उद्योग एवं सहायक श्रमायुक्त, डीएवी इण्टर कालेज के उपलब्ध संसाधनों को रक्षित करना एवं छात्रों को प्रतिभाग कराने हेतु जिला विद्यालय निरीक्षक, रोजगार मेले में आगजनी की दुर्घटना की रोकथाम के लिए मुख्य अग्निशमन अधिकारी एवं रोजगार मेले के प्रचार-प्रसार एवं मीडिया कवरेज हेतु सहायक सूचना निदेशक की ड्यूटी लगायी गयी है।