आजमगढ़ : हर दिन हर घर आयुर्वेद“ कार्यक्रम के अन्तर्गत भाषण प्रतियोगिता का किया गया आयोजन

आजमगढ़ 06 अक्टूबर– क्षेत्रीय आयुर्वेदिक एवं यूनानी अधिकारी, डॉ0 अक्षय लाल ले बताया है कि सप्तम आयुर्वेद दिवस 23 अक्टूबर 2022 के अन्तर्गत “हर दिन हर घर आयुर्वेद“ कार्यक्रम के अन्तर्गत आयुर्वेद को बढ़ावा देने के उद्देश्य से जनपद स्तर, मण्डल स्तर एवं राज्य स्तर पर “आयुर्वेदिक जीवन पद्धति” से सम्बन्धित विषयों पर जनपद के कक्षा 9 से 12 तक के छात्र छात्राओं के मध्य “मेरे दैनिक जीवन में आयुर्वेद की उपयोगिता“ विषय पर 3 मिनट की भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किये जाने का निर्देश दिये गये हैं। उक्त भाषण प्रतियोगिता दिनांक 11 अक्टूबर 2022 को जिला स्तर पर जिलाधिकारी के निर्देशन में किया जाना प्रस्तावित है। जिसमें जनपद के स्कूलों से कक्षा 9 से 12 तक के छात्र-छात्रायें प्रतिभाग करेगें। उक्त प्रतियोगिता में प्रत्येक विद्यालय से अधिकतम 3 छात्र भाग लेंगे, जो प्राचार्य द्वारा भेजे जायेगें।
उक्त प्रतियोगिता में एक निर्णायक मण्डल दल होगा, जिसमें प्रशासनिक अधिकारी, वरिष्ठ आयुर्वेदिक चिकित्साधिकारी/चिकित्सा शिक्षक एवं क्षेत्र के गणमान्य व्यक्ति सदस्य होंगे।
उक्त निर्णायक मण्डल दल जिलाधिकारी द्वारा गठित किया जायेगा, प्रत्येक निर्णायक दल के सदस्य को 10 अंक निर्धारित होंगे, जिसमें भाषण प्रतिभागी के प्रस्तुतीकरण को विषय वस्तु, प्रस्तुतीकरण, व्यिंतव, आत्मविश्वास, समयान्तर्गत भाषण समापन पर अंको द्वारा निर्धारित किया जायेगा। प्रत्येक बिन्दु हेतु अधिकतम 2 अंक प्रदान किये जायेंगे, प्रतिभागी छात्रों के अल्पाहार हेतु एक फ्रूट जूस, एक बिस्कुट का पैकेट एवं पानी की बोतल दी जायेगी। जनपद स्तर पर प्रतियोगिता दिनांक- 11 अक्टूबर 2022 को प्रस्तावित है, जिसमें निर्णायक मण्डल के सदस्यों द्वारा प्रतियोगी छात्रों में से 5 छात्रों का चुनाव किया जायेगा, जिनको प्रथम विजेता पुरस्कार राशि 5100, द्वितीय विजेता को पुरस्कार राशि 2100, तृतीय विजेता को पुरस्कार राशि 1100, चतुर्थ को सांत्वना पुरस्कार राशि 501, पंचम को सांत्वना पुरस्कार राशि 501, कुल पुरस्कार की धनराशि रू0 9,302 का वितरण किया जायेगा।
उन्होने बताया कि जिला स्तर के प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान पाने वाले छात्र मण्डल स्तरीय प्रतियोगिता में प्रतिभाग करेंगे, जो दिनांक 17 अक्टूबर 2022 को आजमगढ़ मण्डल आजमगढ़ में आयोजित की जायेगी। मण्डल स्तरीय प्रतियोगिता में निर्णायक मण्डल सदस्यों द्वारा विजेता प्रतिभागी को प्रथम पुरस्कार 11000, द्वितीय पुरस्कार 5100, तृतीय पुरस्कार 2100, सांत्वना पुरस्कार 1100 कुल पुरस्कार की राशि रू0 20400 का वितरण किया जायेगा।
मण्डल स्तरीय प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान पाने वाले प्रतिभागी प्रदेश स्तरीय प्रतियोगिता में दिनांक 21 अक्टूबर 2022 को प्रतिभाग करेंगे, जो निदेशालय द्वारा लखनऊ में सम्पादित किया जायेगा। प्रदेश स्तर पर विजेता छात्रों को प्रथम पुरस्कार 51000, द्वितीय पुरस्कार 21000, तृतीय पुरस्कार 11000, सांत्वना पुरस्कार 5100, कुल पुरस्कार की राशि रू0 93,200 वितरित किया जाना प्रस्तावित है। जिला स्तर पर कार्यक्रम का आयोजन जिला आयुष सोसाइटी आजमगढ़ द्वारा सम्पादित किया जायेगा।
उन्होने जनपद में संचालित स्कूलों के प्राचार्यों से अपेक्षा किया है कि अपने स्कूल के कम से कम 3 बच्चों को आयुर्वेद जीवन पद्धति पर आधारित प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए “मेरे दैनिक जीवन में आयुर्वेद की उपयोगिता” पर 3 मिनट का भाषण तैयार करायें तथा जनपद में होने वाली उक्त प्रतियोगिता हेतु बच्चो को प्रेरित करें।

—-जि0सू0का0 आजमगढ़-06-10-2021—–