आजमगढ़ : निराश्रित महिला पेंशन योजना के तहत 60,165 महिलाओं को मिल रहा है विधवा पेंशन का लाभ

 

आजमगढ़, 8 अक्टूबर 2022
राष्ट्रीय सामाजिक सहायता कार्यक्रम के अन्तर्गत पति की मृत्युपरान्त निराश्रित महिला पेंशन योजना शासन की शीर्ष प्राथमिकताओं में से है। नियम के मुताबिक एक लाभार्थी एक ही पेंशन योजना का लाभ ले सकता है। आधार लिंक होने के उपरांत ही लाभार्थी को पेंशन का लाभ मिलेगा। यह कहना हैजिला प्रोबेशन अधिकारी बीएल यादव का।
डीपीओ ने बताया कि जनपद में निराश्रित महिला पेंशन योजना के तहत 60,165 महिलाओं को विधवा पेंशन का लाभ मिल रहा है। विधवा पेंशन के लिए लाभार्थियों के आधार कार्ड की फोटोकॉपी, बैंक एकाउंट व मोबाइल नंबर लिंक कराना जरूरी है। उसके बाद ही आधार आधारित पेमेंट प्रणाली के माध्यम से अगली किस्तों का भुगतान बैंक खातों में किया जाएगा।
उन्होंने बताया कि 30 सितम्बर तक पति की मृत्यु उपरांत निराश्रित महिला पेंशन (विधवा पेंशन योजना) के अन्तर्गत पेंशन प्राप्त कर रहे सभी लाभार्थियों का आधार, बैंक एकाउंट व फोन नंबर पोर्टल पर लिंक कराना अनिवार्य है। विधवा पेंशन योजना के लाभार्थियों के बैंक खातों को आधार से लिंक किया जाना जरूरी है। उनका कहना है कि शहर एवं ग्रामीण क्षेत्र के पेंशनधारक जनसुविधा केंद्र से आधार एवं मोबाइल को विधवा पेंशन से लिंक कराएं। उन्होंने कहा अगर कोई दिक्कत आती है, तो जिला प्रोबेशन अधिकारी कार्यालय से संपर्क कर सकते हैं।
उन्होंने बताया कि विभाग स्तर पर उपलब्ध जनशक्ति से तथा पेंशन प्राप्त कर रहे लाभार्थियों द्वारा भी एकीकृत सामाजिक पेंशन पोर्टल (https://sspy-up-gov.in) पर लॉगिन करते हुये जन सुविधा केन्द्रों (कामन सर्विस सेन्टर), साइबर कैफे, निजी इन्टरनेट केन्द्र अथवा विभागीय वेबसाइट पर कम्प्यूटर या मोबाइल के माध्यम से आधार प्रमाणीकरण का कार्य कराया जा रहा है। ग्रामीण क्षेत्र में खण्ड विकास अधिकारी तथा नगर क्षेत्र में सम्बन्धित उपजिलाधिकारी नोडल अधिकारी होगे। इस क्रम में खण्ड विकास अधिकारी सम्बन्धित ग्राम पंचायत अधिकारी ग्राम विकास अधिकारी, ग्राम पंचायत सहायक, रोजगार सेवक, सफाई कर्मचारी द्वारा भी आधार प्रमाणीकरण का कार्य कराया जा रहा है। उपजिलाधिकारी की ओर से हल्का लेखपाल संग्रह अमीन कर निरीक्षक, नगर निगम, नगर पंचायत, नगर पालिका से भी आधार प्रमाणीकरण का कार्य कराया जा रहा है।
आधार लिंक में कई तकनीकी समस्याएं भी सामने आती हैं, तो घबराने की जरुरत नहीं है, जिन लाभार्थियों ने अपना मोबाइल नंबर बदल दिया है। तो आधार लिंक कराने के दौरान ओटीपी उनके पास नहीं आ रहा है, कहीं और जा रहा है। ऐसे में आधार लिंक से पहले लाभार्थी अपने मोबाइल नंबर अवश्य सही करा लें। जिससे आगे की प्रक्रिया आसान हो जायेगी।
ब्लाक जहानागंज अंतर्गत कुंजी गाँव निवासी 47 वर्षीय दुर्गावती देवी ने बताया कि मुझे महिला कल्याण विभाग के सहयोग से प्रथम किश्त हमारे एकाउंट में आयी है, मैं सरकार का आभार व्यक्त करती हूँ, यह सरकार की बहुत ही अच्छी योजना है। कुंजी गाँव निवासी ही 44 वर्षीय उर्मिला देवी ने बताया कि मुझे महिला कल्याण विभाग के सहयोग से कुछ दिन पहले प्रथम किश्त हमारे एकाउंट में आयी है, मुझे कोई असुविधा नहीं हुई, मैं सरकार को बहुत-बहुत धन्यबाद देती हूँ।