प्रेस नोट
आजमगढ़ 08 अक्टूबर– जिलाधिकारी श्री विशाल भारद्वाज की अध्यक्षता में कल देर सायं कलेक्ट्रेट सभागार में राजस्व कार्यों की समीक्षा बैठक संपन्न हुई।
इस अवसर पर जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि एसडीएम कोर्ट/तहसीलदार कोर्ट में 5 वर्ष से पूर्व जितने भी केस दायर हैं, उसके विरुद्ध कितने केस का निस्तारण किया गया, एवं कितने केस का निस्तारण किया जाना है, समस्त एसडीएम उसकी स्थिति जिलाधिकारी कार्यालय को उपलब्ध करायें एवं समस्त तहसीलदार अपर जिलाधिकारी प्रशासन को उपलब्ध कराएं। इसी के साथ ही समस्त उप जिलाधिकारी तहसीलदार के कोर्ट का निरीक्षण करें कि धारा-34 के अंतर्गत वरासत, वसीयत एवं बैनामे के मुकदमे मे निस्तारण की क्या स्थिति है, जरूरत पड़ने पर मौके पर जाकर लंबित वादों का निस्तारण कराएं।
जिलाधिकारी ने समस्त एसडीएम को निर्देश दिया कि राजस्व वसूली के अंतर्गत जितने भी तरह की वसूली की जानी है, उसकी पूरी डिमांड प्रदर्शित करें और उस देयकों को अमीनो के माध्यम से वसूली करायें।
जिलाधिकारी ने समस्त एसडीएम को निर्देश दिया कि इस समय जो बारासत हुए हैं, उसमें जिन कृषकों के घर क्षतिग्रस्त हुए हैं, उनको चिन्हित कराकर नियमानुसार आवास दिलाएं। जिन कृषकों की मृत्यु दैवीय आपदा से हुई है या घायल हुए हैं, उनको भी लाभ दिलाएं। इसी के साथ ही उन्होंने कहा कि समस्त एसडीएम लेखपालों की डायरी प्रतिदिन जरूर पढ़ें और उसकी मॉनिटरिंग करें। उन्होंने कहा कि कृषि आवंटन से संबंधित प्रकरणों को 15 अक्टूबर 2022 तक प्रत्येक दशा में समाप्त करें।
प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की समीक्षा में जिलाधिकारी ने समस्त एसडीएम को निर्देश दिया कि प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के जो आवेदक मृतक, भूमिहीन, पेंशनर व करदाता हैं, उसकी सूची बनाकर मुख्य राजस्व अधिकारी को तत्काल उपलब्ध कराते हुए ऐसे आवेदनों के डाटा को डिलीट करायें।
जिलाधिकारी ने समस्त एसडीएम से कहा कि तहसीलदार एवं नायब तहसीलदार अपने-अपने तहसील में रह रहे हैं, इसका प्रमाण पत्र उपलब्ध कराएं। उन्होंने कहा कि कोई तहसीलदार/नायब तहसीलदार तहसील छोड़ता है तो उसकी सूचना अपर जिलाधिकारी प्रशासन को एवं कोई एसडीएम तहसील छोड़ता है तो जिलाधिकारी को इसकी सूचना अवश्य दें। उन्होंने कहा कि एंटी भू माफिया पोर्टल पर जितने भी केस लंबित हैं, उसकी जांच कराते हुए तत्काल निस्तारित करें।
इस अवसर पर मुख्य राजस्व अधिकारी श्री जेपी सिंह, अपर जिलाधिकारी प्रशासन श्री अनिल कुमार मिश्र, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व श्री आजाद भगत सिंह सहित समस्त एसडीएम एवं तहसीलदार उपस्थित रहे।