आजमगढ़ : थाना जीयनपुर : चोरी की घटना का अनावरण; चोरी गये बाइक के साथ अभियुक्त गिरफ्तार

प्रेस-विज्ञप्ति

 

 

पूर्व की घटना का विवरण –  दिनांक 29/09/2022 को वादी मुकदमा श्री  नागेन्द्र यादव पुत्र स्व0 खुरमुल्ली ग्राम बेरमा थाना जीयनपुर जनपद आजमगढ द्वारा थाना स्थानीय पर शिकायत की गयी कि खुद की स्प्लेण्डर प्रो मोटर साइकिल  नं0 यू.पी. 50 ए के 8108 दि0 28.9.2022 को अजमतगढ़ बाजार देशी शराब की दुकान से गायब हो गयी है, के सम्बन्ध मे मु0अ0सं0 601/2022 धारा 379 भादवि बनाम अज्ञात पंजीकृत है । जिसकी विवेचना उ.नि. सुल्तान सिंह द्वारा की जा रही है । विवेचना के क्रम मे –

गिरफ्तारी का विवरण –  दिनांक 08/10/2022 को उ.नि. सुल्तान सिंह द्वारा मय हमराह द्वारा मुकदमा उपरोक्त में विवेचना से प्रकाश में आये अभियुक्त 1. शमीम पुत्र आमीर हसन निवासी ग्राम कम्हरिया थाना कोतवाली मुहम्दाबाद जनपद-मऊ को अजमतगढ़ बाजार से समय 14.15PM बजे गिरफ्तार किया गया । अभियुक्त के कब्जे से चोरी एक अदद मोटर साइकिल हिरो स्पेलेण्डर प्रो. बरामद की गयी । अग्रिम विधिक कार्यवाही किया जा रहा है ।

पंजीकृत अभियोग – मु0अ0स0 601/2022 धारा- 379/11 भादवि थाना जीयनपुर ,आजमगढ़ ।

बरामदगी –  एक अदद मोटर साइकिल स्पेलेण्डर बरामद ।

गिरफ्तार अभियुक्त-   शमीम पुत्र आमीर हसन निवासी ग्राम कम्हरिया थाना कोतवाली मुहम्दाबाद जनपद-मऊ ।

गिरफ्तारी करने वाली टीम –

1. उ0नि0 सुल्तान सिंह का0 अमरजीत यादव का0 धीरज कुमार थाना कोतवाली जीयनपुर,जनपद-आजमगढ़।