प्रेस-विज्ञप्ति
दिनांक- 10.10.2022 को उ0नि0 हौसिला प्रसाद सिंह मय हमराह को सूचना प्राप्त हुयी कि अभियुक्त फरमान पुत्र हाजी असरार निवासी ग्राम हैदराबाद,मुबारकपुर थाना मुबारकपुर जनपद आजमगढ उम्र करीब 21 वर्ष जो थाना मुबारकपुर व कोतवाली के मुकदमे मे जेल जा चुका है जिसके पास अवैध तमन्चा है तथा सिलनी पुलिया पर खड़ा है कही जाने की फिराक मे है इस सूचना तत्काल उ0नि0 मय हमराही के सिलनी पुलिया के पास से अभियुक्त फरमान उपरोक्त को समय लगभग 20.30 बजे एक अदद देशी तमन्चा .315 बोर व एक अदद जिन्दा कारतूस .315 बोर के साथ गिरफ्तार किया गया तथा गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 240/2022 धारा 3/25 भादवि पंजीकृत कर अभियुक्त का चालान मा0 न्यायालय किया गया।
आपराधिक इतिहास-
1. मु0अ0सं0 240/2022 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना कन्धरापुर
2. 404/2021 धारा 379/411 भादवि थाना कोतवाली
3. 209/2021 धारा 380/411/457 भादवि थाना मुबारकपुर
4. 262/2021 धारा 60 आबकारी अधिनियम थाना मुबारकपुर
05. 263/2021 धारा 379/411 भादवि थाना मुबारकपुर