पूर्व की घटना- वादी मुकदमा महेन्द्र प्रजापति पुत्र सतिराम प्रजापति निवासी सठियांव थाना मुबारकपुर जनपद आजमगढ़ द्वारा दिनांक 08.10.2022 को प्रार्थना पत्र दिया गया था कि मेरी पुत्री मीरा की शादी तेजबहादुर पुत्र शिवकुमार प्रजापति के साथ हुई थी । पति व ससुरालीजन द्वारा लगातार प्रताड़ित किया जा रहा था जिससे तंग आकर मीरा द्वारा फांसी लगा लिया गया । जिसके संबंध में थाना कोतवाली पर मु0अ0सं0 480/22 धारा 306/34 भादवि पंजीकृत कर अभियुक्तों की लगातार तलाश की जा रही थी ।
गिरफ्तारी का विवरण – दिनांक 10.10.2022 को प्रभारी निरीक्षक मय हमराह द्वारा मुकदमा उपरोक्त से सम्बन्धित वांछित अभियुक्त तेजबहादुर पुत्र शिवकुमार सा0 बलरामपुर थाना कोतवाली जनपद आजमगढ़ को तेजबहादुर हाफिजपुर चौराहे के पास से समय करीब 10.40 बजे हिरासत पुलिस में लिया गया तथा अग्रिम कार्यवाही की जा रही है।
पंजीकृत अभियोग- मु0अ0सं0 480/22 धारा 306/34 भादवि , थाना कोतवाली आजमगढ़।
गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण –
तेजबहादुर पुत्र शिवकुमार सा0 बलरामपुर थाना कोतवाली जनपद आजमगढ़
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम
1.प्र0नि0 शशीचन्द्र चौधरी थाना कोतवाली आजमगढ़
2. का0 घनश्याम यादव, का0 अभयराज पासवान थाना कोतवाली जनपद आजमगढ़