आजमगढ़:समाज कल्याण अधिकारी श्री मोती लाल ने राष्ट्रीय वृद्धावस्था पेंशन योजनान्तर्गत आजमगढ़ के समस्त वृद्धावस्था पेंशन लाभार्थियों को सूचित किया
प्रेस नोट
आजमगढ़ 11 अक्टूबर– जिला समाज कल्याण अधिकारी श्री मोती लाल ने राष्ट्रीय वृद्धावस्था पेंशन योजनान्तर्गत जनपद आजमगढ़ के समस्त वृद्धावस्था पेंशन लाभार्थियों को सूचित किया है कि जिन लाभार्थियों को पेंशन प्राप्त हो रही है और यदि वे अपने वृद्वावस्था को आधार से लिंक नहीं कराये है, ऐसे लाभार्थी अपना रजिस्ट्रेशन नम्बर, आधार कार्ड, बैंक पासबुक व मोबाइल नम्बर के साथ अपने-अपने विकास खण्डों में अथवा जिला समाज कल्याण अधिकारी कार्यालय, आजमगढ़ में सम्पर्क कर पेंशन को आधार से लिंक करा लें। आधार लिंक न होने की दशा में पेंशन की अगली किश्त की धनराशि प्राप्त नहीं होगी। जिसके लिए पेंशन धारक स्वयं जिम्मेदार होगें। उन्होने बताया कि जनपद में 30579 लाभार्थियों का आधार सीडिंग कराना अवशेष है। उन्होने कहा कि वृद्धावस्था पेंशन प्राप्त कर रहे लाभार्थी तत्काल पेंशन को आधार से लिंक करायें।
जिला समाज कल्याण अधिकारी ने कहा कि समस्त विकास खण्डों के एडीओ (समाज कल्याण), पंचायत सेवक एवं रोजगार सेवक विकास खण्डवार अवशेष आधार सीडिंग प्राथमिकता के आधार पर करायें एवं उसकी रिपोर्ट जिला समाज कल्याण कार्यालय को उपलब्ध करायें।
——-जि0सू0का0 आजमगढ़-11.10.2022——–