जिलाधिकारी ने डीएफओ को दिया निर्देश, जनपद हो हरा भरा – डीएम

आजमगढ़ 11 मई- जिलाधिकारी नागेन्द्र प्रसाद सिंह की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में जनपद में वर्ष 2020-21 में किये जाने वाले वृहद वृक्षारोपण के सम्बन्ध में संबंधित अधिकारियों के साथ बैठक सम्पन्न हुई।
इस अवसर पर जिलाधिकारी ने डीएफओ को निर्देश दिया कि वन एवं अन्य सभी विभागों द्वारा वृक्षारोपण का जो लक्ष्य है, उसका 20 मई तक माइक्रो प्लान बनाकर उपलब्ध करायें।
डीएफओ ने बताया कि जनपद में वर्ष 2020-21 में वृहद वृक्षारोपण का लक्ष्य 4351730 है, जिसमें वन विभाग का 1702110, पर्यावरण विभाग का 88400, ग्राम्य विकास विभाग का 1636400, राजस्व विभाग का 186300, पंचायती राज विभाग का 186300, आवास विकास विभाग का 5000, औद्योगिक विकास का 1800, नगर विकास का 17600, लोक निर्माण का 6000, जल शक्ति विभाग का 6000, रेशम विभाग का 16900, कृषि विभाग का 313980, पशुपालन विभाग का 2800, सहकारिता विभाग का 7400, उद्योग विभाग का 4700, ऊर्जा विभाग का 2200, माध्यमिक शिक्षा का 3720, बेसिक शिक्षा का 3720, प्राविधिक शिक्षा का 4200, उच्च शिक्षा का 15900, श्रम विभाग का 1900, स्वास्थ्य विभाग का 6000, परिवहन विभाग का 1900, रेलवे विभाग का 9200, रक्षा विभाग का 4000, उद्यान विभाग का 113300 तथा गृह विभाग के वृक्षारोपण का लक्ष्य 4000 है।
जिलाधिकारी ने डीएफओ को निर्देश दिये कि अपने लक्ष्य के अनुरूप कार्ययोजना बनाकर सारी तैयारियों सुनिश्चित करायें।
जिलाधिकारी ने डीसी मनरेगा को निर्देश दिये कि मनरेगा के तहत जो भी वृक्षारोपण किया जाना है, उसके लिए कार्ययोजना बनाकर गड्ढ़े खुदवाना सुनिश्चित करायें, जिससे लोगों को रोजगार भी मिल सके।
इस अवसर पर संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।