छत्तीसगढ़:केंद्रीय जांच एजेंसी प्रवर्तन निदेशालय ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए छत्तीसगढ़ के 38 लोकेशन पर सर्च ऑपरेशन को दिया अंजाम

बड़ी खबर

 

इस सर्च ऑपरेशन के दौरान जांच एजेंसी द्वारा आरोपियों के पास से करीब चार करोड़ की नकदी…….करोड़ों रुपये की सोने की ज्वेलरी समेत कीमती सामान किया गया बरामद

छत्तीसगढ़ में कोयले के टेंडर घोटाला और उन कारोबारियों के साथ कई सरकारी अधिकारियों की संदिग्ध भूमिका की वजह से इस मामले की शुरू की गई थी पड़ताल

काफी पुख्ता इनपुट्स मिलने के बाद रायपुर के देवेंद्र नगर इलाके में स्थित एक चार्टेड एकाउंटेंट विजय मालू, रायगढ़ में आईएएस अधिकारी रानू साहू, महासमुंद्र में कांग्रेस नेता अग्नि चंद्राकर और अनुपम नगर में सूर्यकांत तिवारी के आवास सहित अन्य लोकेशन पर सर्च ऑपरेशन को दिया गया अंजाम

इस मामले की तफ्तीश के दौरान ईडी की टीम को मिले हैं कई ऐसे महत्वपूर्ण दस्तावेज और सबूत …. जिससे खड़े हो रहे हैं कई बड़े सवाल

मिली जानकारी के अनुसार जांच एजेंसी के तफ्तीशकर्ताओं को सर्च ऑपरेशन के दौरान कई ऐसे दस्तावेज मिले हैं, जिससे पता चलता है कि छत्तीसगढ़ में राजनीतिक गलियारों के कई वरिष्ठ नेताओं …..राज्य में कार्यरत कई वरिष्ठ अधिकारी और कोयले का काला कारोबार करने वाले बिचौलियों की मदद से कुछ कारोबारी खेल रहे हैं…. “लेवी वसूली” का खेल

जांच एजेंसी के राडार पर फिलहाल 500 करोड़ रुपये की मनी लॉन्ड्रिंग का बनता दिख रहा है मामला …. जो आने वाले वक्त में तफ्तीश के बाद और ज्यादा बढ़ भी सकता है

​जांच एजेंसी ईडी की तफ्तीश में ये भी पता चला है कि कोयले के अवैध कारोबार के लिए 25 रुपये प्रति टन के हिसाब से अवैध वसूली यानी लेवी का तय किया था रेट …… जिसे सभी कारोबारियों को देना था…….इस हिसाब से तय समय के अंतराल और अब तक की तफ्तीश में ही ये आंकड़ा पार कर चुका है 500 करोड़ रुपये के पार