आज़मगढ़ : यात्रीयों की सामानों की चोरी करने वाले शातिर अपराधी गिरफ्तार

रेसुब पोस्ट आज़मगढ़ व रारेपु/आज़मगढ़ की संयुक्त कार्यवाही में यात्री सामानों की चोरी करने वाले शातिर अपराधी की गिरफ्तारी व चोरित सामान की बरामदगी*
—————————————-
महोदय,
आज दिनांक 12.10.22 को मैं IPF रमेशचंद मीना साथ उप निरीक्षक विक्रम, सऊनि लोकनाथ गुप्ता व कॉन्स अमरनाथ यादव रेसुब/आज़मगढ़ व SO GRP AMH भुवनेश्वर यादव साथ स्टाफ द्वारा ऑपरेशन यात्री सुरक्षा के तहत संयुक्त रूप से रेलवे स्टेशन आज़मगढ़ पर निगरानी व चेकिंग के दौरान मुखबिरी सूचना के आधार पर आज दिनांक 12.10.22 को ट्रेन नंबर 05172 से खुरासन रोड स्टेशन पर एक महिला यात्री का लेडीज पर्स चोरी करने वाले एक शातिर अपराधी को चोरी किये गए लेडीज पर्स के साथ जिसमे 01 सोने की अंगूठी व नाक की बाली, कीमत 18500/– व अन्य सामान व बच्चों के कपड़े कीमत 2000/-के साथ *समय 14.10 बजे रेलवे स्टेशन आज़मगढ़ प्लेटफार्म 01 पर ROB से गिरफ्तार किया गया।

👉अपराध का तरीका ट्रैन में अकेले यात्रा कर रही महिला यात्रियों का पर्स,गले से जेवर चोरी कर लेना।

*👉गिरफ्तार अभियुक्त का नाम व पता *- मु. साहिल पुत्र रियाज निवासी-अम्बारी,थाना-फूलपुर,जिला-आज़मगढ़ उम्र 25 वर्ष।
👉बरामद सामान का विवरण-एक लेडीज पर्स जिसमे 01 अदद सोने की अंगूठी व नाक की बाली,कीमत करीब 18500/- रुपये,एक जेन्ट घड़ी अन्य सामान व बच्चों के कपड़े कीमत 2000/- रुपये। कुल कीमत 20500/- रुपये।

👉अपराधिक इतिहास- दौराने जांच प्राप्त किया जायेगा।

👉अपराध का पंजीकरण- रारेपु/आज़मगढ़ पर अपराध संख्या- 12/22 U/S 379, 411, IPC S/V मु. साहिल दिनाँक – 12.10.22
सूचनार्थ सेवा में सादर प्रेषित है।