वाराणसी : सोनार समाज के PET के छात्र छात्राओं के लिए इस जगह मिलेगा रहने और खाने की नि:शुल्क व्यवस्था
सोनार समाज के छात्र-छात्राओं के लिए विशेष जरूरी सूचना PET प्रवेश परीक्षा 15 और 16 अक्टूबर 2022 सोनार समाज के सभी विद्यार्थी जो भी उत्तर प्रदेश के किसी भी जिले के हो PET प्रवेश परीक्षा में 15 और 16 अक्टूबर को शामिल होने वाले बच्चों को वाराणसी शहर में निशुल्क ठहरने निशुल्क चाय नाश्ता खाना सोनार संत नरहरि छात्रावास कबीर नगर दुर्गाकुंड सराय नंदन L-1 कोचिंग के पीछे किया गया है समस्त प्रदेश के सोनार समाज के छात्र-छात्राएं अपना आधार कार्ड अपना पहचान पत्र हमारे सोनार नरहरि सेना के पदाधिकारियों के संपर्क नंबर व्हाट्सएप पर फोन कर जानकारी दे सकते हैं और सोनार संत नरहरि छात्रावास में निशुल्क सुविधा का लाभ ले सकते हैं।
धन्यवाद!🙏🙏🙏
धर्मेंद्र कुमार उर्फ बबलू वर्मा संस्थापक सोनार नरहरि सेना
मो- 7380 47 9005
राहुल सिंह स्वर्णकार
वरिष्ठ बिजली मजदूर नेता एवं समाजसेवी ,मार्गदर्शक(सोनार नरहरि सेना) 9621609999 श्रवण कुमार सेठ
प्रदेश अध्यक्ष मो-8081183577 अविनाश कुमार सेठ
जिला अध्यक्ष वाराणसी मो-8707029481
विशाल सेठ
महानगर प्रभारी वाराणसी
मो-8604226991