प्रेस विज्ञप्ति
जनपद भदोही
√ पेशेवर जमानतदारों और उसका फायदा उठाकर फर्जी तरीके से फ्राड करने वाले अपराधियों की अब खैर नहीं,नहीं बख्से जाएंगे फर्जी जमानत प्रक्रिया में संलिप्त आरोपी
√पुलिस अधीक्षक,भदोही के निर्देशन में भदोही पुलिस द्वारा फर्जी जमानत प्रक्रिया के गोरखधंधे का किया गया भण्डाफोड़
√संगठित गिरोह द्वारा एक ही जमानत बंधपत्र पर गैगेस्टर के 17 अभियोगों सहित डकैती,लूट,चोरी व आबकारी जैसे गम्भीर अपराधों में न्यायिक अभिरक्षा में निरुद्ध शातिर अभियुक्तों की ली गयी है जमानतें
√ अपने निजी स्वार्थ पूर्ति एवं भौतिक,आर्थिक व दुनियाबी लाभ प्राप्ति के उद्देश्य से मा0 न्यायालय के समक्ष कूटरचित दस्तावेज प्रस्तुत कर, धोखाधड़ी/जालसाजी से ली गयी है अभियुक्तों की जमानतें
√ गलत जमानत प्रक्रिया का लाभ पाकर अभियुक्त पुनः अपराध जगत में हो जाते हैं सक्रिय
√ प्रकरण की गम्भीरता से जांच कर धोखाधड़ी में संलिप्त अन्य आरोपियों के विरुद्ध भी की जाएगी सख्त वैधानिक कार्यवाही
√कुल 58 नामजद सहित अन्य अज्ञात जमानतदार /अभियुक्तों के विरुद्ध जालसाजी/धोखाधड़ी का अभियोग पंजीकृत
√पुलिस द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए कुल 14 फर्जी जमानतदार आरोपियों को किया गया गिरफ्तार
संगठित गिरोह द्वारा अपने निजी स्वार्थो की पूर्ति एवं आर्थिक,भौतिक व दुनियाबी लाभ हेतु गैंगेस्टर,लूट, डकैती,चोरी,सहित आबकारी जैसे गम्भीर अपराधों में न्यायिक अभिरक्षा में निरुद्ध शातिर अभियुक्तों से साठ-गांठ कर फर्जी अभिलेखों के अधार पर जमानतदारों द्वारा जमानत लिये जाने की शिकायतें मिल रही थी ।
डॉ0 अनिल कुमार,पुलिस अधीक्षक भदोही के निर्देशन व अपर पुलिस अधीक्षक भदोही के पर्यवेक्षण तथा क्षेत्राधिकारी ज्ञानपुर के नेतृत्व में भदोही पुलिस द्वारा फर्जी जमानत प्रक्रिया के गोरखधंधे का भण्डाफोड़ किया गया है । थाना ज्ञानपुर पुलिस टीम को मुखबिर खास एवं विविध श्रोतों के माध्यम से ज्ञात हुआ कि फर्जी जमानतदारों व जनपद के कतिपय कर्मचारियों एवं तथाकथित वकीलों द्वारा संगठित रूप से अनुचित तरीके से अपने आर्थिक, भौतिक व दुनियाबी लाभ प्राप्त करने के उद्देश्य से गैगेस्टर के 17 अभियोगों सहित डकैती,लूट,चोरी व आबकारी जैसे गम्भीर अपराधों में न्यायिक अभिरक्षा में निरुद्ध अभियुक्तो की जमानत एक ही जमानतदार द्वारा एक ही जमानत की सम्पत्ति /अभिलेख(खतौनी) दाखिल करते हुए माननीय न्यायालय को गुमराह कर पूर्व में ली गयी जमानतों का भी कोई उल्लेख जमानत लेते समय माननीय न्यायालय में नहीं किया गया । साथ ही कूट रचित दस्तावेज का प्रयोग, षड्यंत्र के तहत जमानत लेने में किया गया है, जिससे आरोपी बाहर आकर पुनः अपराध में सक्रिय हो जाते हैं । उक्त जमानतदारों द्वारा गैंगेस्टर,डकैती,लूट,चोरी हत्या का प्रयास सहित आबकारी, धोखाधड़ी ,समाज एवं कानून विरोधी जमानते मात्र अपने निहित स्वार्थों की पूर्ति के उद्देश्य से कूटरचित दस्तावेजों एवं धोखाधड़ी कर ली गयी है । इनका एक संगठित गिरोह होना ज्ञात हुआ है । प्रकरण में जांचोपरान्त नामजद कुल 58 सहित अन्य अज्ञात आरोपियों के विरुद्ध थाना ज्ञानपुर में मु0अ0सं0-198/2022 धारा-419,420,467,468,471,120 बी भा0द0वि0 का अभियोग पंजीकृत कर पुलिस द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए कुल 14 फर्जी जमानतदार आरोपियों को गिरफ्तार किया गया । जिनके विरुद्ध आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है । साथ ही षड्यंत्र में संलिप्त अन्य आरोपियों के विरुद्ध भी जांचोपरान्त सख्त वैधानिक कार्यवाही की जाएगी ।
गिरफ्तार अभियुक्तगण का नाम व पता –
1.भागीरथी पुत्र शारदा प्रसाद निवासी भुडकी थाना ज्ञानपुर जनपद भदोही
2.लालजी पुत्र सहदेव निवासी भुसौला थाना ज्ञानपुर जनपद भदोही
3. गोरख सरोज पुत्र मोहन निवासी असनाव थाना ज्ञानपुर जनपद भदोही
4. मोहन पुत्र नेबू निवासी मल्लूपुर(असनाव ) थाना ज्ञानपुर जनपद भदोही
5.उदयराज पुत्र जयशंकर निवासी जोरई थाना ज्ञानपुर जनपद भदोही
6.सेवालाल पुत्र गाजी निवासी भुडकी थाना ज्ञानपुर जनपद जनपद भदोही
7.रूसलम बेबो पुत्र ताजेल निवासी वार्ड नम्बर 12 फूल बाग थाना गोपीगंज जनपद भदोही
8..लौधर पुत्र राम जियावन निवासी कसीदहा थाना गोपीगंज जनपद भदोही
9.शिव चरन पुत्र सहदेव नि0 भिदिउरा थाना ज्ञानपुर जनपद भदोही
10.सूरज सिंह पुत्र रामधनी सिंह उर्फ रामचीनी सिंह निवासी इनारगांव थाना कोईरौना जनपद भदोही
11.विकाश पुत्र रामनिहाल निवासी इनारगांव थाना कोईरौना जनपद भदोही
12.सूर्य नरायन सिंह पुत्र स्व0 बैजनाथ सिंह निवासी भुर्रा थाना कोईरौना जनपद भदोही
13.राज कुमार सिंह मपुत्र रामचन्द्र सिंह निवासी भुर्रा थाना कोईरौना जनपद भदोही
14.छविनाथ सिह पुत्र स्व0 नागेन्द्र बहादुर सिंह निवासी भुर्रा थाना कोईरौना जनपद भदोही
गिरफ्तार करने वाली टीम-
1.उ0नि0 बृजेश कुमार राय चौकी प्रभारी असनाव थाना ज्ञानपुर मय हमराह
2.उ0नि0 श्यामजीत यादव चौकी प्रभारी कस्बा थाना ज्ञानपुर मय हमराह
3.उ0नि0 अरविन्द कुमार यादव थाना कोईरौना मय हमराह