आजमगढ़ : विकास प्राथमिकता कार्यक्रमों, कर करेत्तर तथा निर्माण कार्यो की मण्डलीय समीक्षा बैठकें अब 18 अक्टूबर को

प्रेस नोट

 

आज़मगढ़ 16 अक्टूबर — मण्डलायुक्त मनीष चौहान की अध्यक्षता में 19 अक्टूबर को होने वाली विभिन्न कार्यक्रमों की मण्डल स्तरीय समीक्षा बैठकें अपरिहार्य कारणवश अब 18 अक्टूबर को होंगी। यह जानकारी देते हुए अपर आयुक्त हंसराज ने बताया कि मण्डलायुक्त द्वारा 18 अक्टूबर (मंगलवार) को पूर्वान्ह 10.30 बजे से सर्वोच्च विकास प्राथमिकता कार्यक्रमों की समीक्षा की जायेगी। उसी दिन अपरान्ह 4.30 बजे से कर करेत्तर वसूली एवं अन्य राजस्व कार्यों की तथा अपरान्ह 5.30 बजे से 50 लाख एवं 50 करोड़ के अधिक लागत के निर्माण कार्यों की प्रगति समीक्षा की जायेगी। उन्होंने यह भी बताया कि उक्त सभी बैठकें मण्डलायुक्त कार्यालय के सभागार में होंगी। अपर आयुक्त ने उक्त समीक्षा बैठकों से सम्बन्धित अधिकारियों से तद्नुसार अवगत होते हुए संशोधित तिथि को समय से बैठक में प्रतिभाग करने की अपेक्षा की है।

——–जि0सू0का0 आज़मगढ़ द्वारा प्रसारित:ः दिनांक 16.10.2022 ——–