आजमगढ़ : हर दिन हर घर आयुर्वेद के अन्तर्गत “मेरे दैनिक जीवन में आयुर्वेद की उपयोगिता“पर बच्चों को किया गया जागरूक
प्रेस नोट
आजमगढ़ 17 अक्टूबर– सप्तम आयुर्वेद दिवस 23 अक्टूबर 2022 के उपलक्ष्य में हर दिन हर घर आयुर्वेद के अन्तर्गत “मेरे दैनिक जीवन में आयुर्वेद की उपयोगिता“ विषय पर जनपद के कक्षा 9 से 12 तक छात्रों के बीच भाषण प्रतियोगिता राजकीय बालिका इण्टर कालेज आजमगढ़ में आयोजित की गयी। आयोजन का प्रारम्भ मुख्य अतिथि श्री अखिलेश कुमार मिश्रा उर्फ गुड्डू मिश्रा के द्वारा धनवन्तरी प्रतिमा पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्वलन के साथ किया गया। दीप प्रज्वलन के पश्चात आरके आयुर्वेदिक मेडिकल कलेज एवं चिकित्सालय सठियांव आजमगढ़ के बीएएमएस छात्रायें आकांक्षा शर्मा, सपना कुमारी एवं राधा आदि के द्वारा धन्वन्तरी वन्दना की गयी। धनवन्तरी वन्दना के पश्चात श्री भवानन्द संस्कृत महाविद्यालय पुनर्जी जहानागंज आजमगढ़ की छात्रायें सपना सैनी, रंजना वर्मा आदि द्वारा अतिथि स्वागत गीत प्रस्तुत किया गया। तत्पश्चात राजकीय बालिका इण्टर कालेज आजमगढ़ की छात्रा महिमा बागेश्वरी द्वारा संस्कृत में अतिथि स्वागत गीत प्रस्तुत किया गया।
तत्पश्चात “मेरे जीवन में आयुर्वेद की उपयोगिता विषय पर भाषण प्रतियोगिता प्रारम्भ की गयी। प्रतियोगिता में कुल 58 कालेज तथा कुल 58 छात्र छात्रायें प्रतिभाग किये। प्रतिभागी छात्रों में प्रथम पुरस्कार रितेश यादव पुत्र हरिश्चन्द्र यादव, उद्योग विद्यालय इ0का0 कोयलसा आजमगढ़, द्वितीय पुरस्कार- प्राची पाण्डेय पुत्री सुरेन्द्र पाण्डेय, श्री शंकरजी इं0का0कटवा गहजी आजमगढ़, तृतीय पुरस्कार-हिमांशु वर्मा पुत्र रमाकान्त वर्मा, प्रतिभा निकेतन स्कूल अतलस पोखरा आजमगढ़, चतुर्थ पुरस्कार, सांत्वना पुरस्कार-संस्कृति सिंह पुत्री प्रदीप कुमार सिंह, इन्दीरागॉधी बा0इ0क0 कोयलसा आजमगढ़, पंचम पुरस्कार, सांत्वना पुरस्कार- सना बानो पुत्री मो0 अयूब, रा0बा0इ0का0 अतरौलिया आजमगढ़ को निर्णायक मण्डल द्वारा चयनित किया गया। निर्णायक मण्डल में प्रशासनिक अधिकारी श्री जलराजन चौधरी, डा0 डी0डी0 सिंह असीस्टेन्ट प्रोफेसर आर0के0 आयुर्वेदिक मेडिकल कालेज एवं चिकित्सालय सठियांव आजमगढ़ तथा डा0 गीता सिंह प्रोफेसर/विभागाध्यक्ष डीएवी स्नातकोत्तर महाविद्यालय आजमगढ़ रहे।
पुरस्कार एवं सर्टीफिकेट का वितरण डा0 अक्षय लाल क्षेत्रीय आयुर्वेदिक एवं यूनानी अधिकारी आजमगढ़ एवं डा0 एनसी श्रीवास्तव जिला होम्योपैथिक चिकित्साधिकारी आजमगढ़ तथा निर्णायक मण्डल द्वारा किया गया। उक्त भाषण प्रतियोगिता में जिला विद्यालय निरीक्षक एवं राजकीय बालिका इण्टर कालेज आजमगढ़ की प्रधानाचार्य का सहयोग प्रसंसनीय रहा। प्रतियोगिता में क्षेत्रीय आयुर्वेदिक एवं यूनानी अधिकारी कार्यालय के सभी कर्मचारी एवं जनपद के आयुर्वेदिक चिकित्साधिकारी डा0 शशि प्रकाश भारती, डा0 शमीम अहमद, डा0 अभिषेक कुमार यादव, डा0 मनीष आदि उपस्थित रहे। प्रतियोगिता हाल के बाहर विभिन्न फार्मेसियों, आयुर्वेदिक कालेजों द्वारा स्टाल लगाया गया। डा0 मोनिका अग्रवाल राजकीय आयुर्वेदिक चिकित्सालय नगर आजमगढ़ एवं डा0 फिरदौस कौसर चिकित्साधिकारी रा0यू0चि0 तकिया आजमगढ़ एवं होम्योपैथिक चिकित्साधिकारियों द्वारा क्रमशः आयुर्वेद, यूनानी, होम्योपैथिक एवं योग का स्टाल लगाया गया। प्रतियोगिता हाल में छात्रों के साथ कालेजों के प्रधानाचार्य एवं शिक्षक उपस्थित रहे, प्रतियोगिता का संचालन श्री प्रमोद कुमार पाण्डेय द्वारा किया गया।
——-जि0सू0का0 आजमगढ़-17.10.2022——–