गोरखपुर। पति को छोड़कर भटहट कस्बे से गायब हुई महिला सोमवार को पुलिस चौकी पर पहुंची. मां पर गंभीर आरोप लगाते हुए दारोगा से उसने कहा कि जबरन दोगुने उम्र के व्यक्ति से उसकी शादी कराई गई है. वह उसके साथ नहीं रहेगी. समझाने के बाद भी महिला के राजी न होने पर चौकी प्रभारी ने महिला को मां के साथ मायके भेज दिया.
रविवार की सुबह महिला के कहने पर उसका पति श्यामदेउरवा उसकी बहन के घर जाने के लिए निकला था. भटहट कस्बे में पहुंचकर उसके पति ने महिला को एक दुकान पर बैठाकर बाजार में सामान लेने के लिए चला गया. जब वह वापस लौटा तो देखा की महिला गायब थी. इसके बाद पति ने पुलिस चौकी पर महिला के गायब होेने की शिकायत की थी.
पुलिस अभी मामले की जांच कर रही थी की सोमवार को गायब महिला पुलिस चौकी पर पहुंच गई. पहले से मौजूद मां के सामने महिला ने पुलिस से कहा की उसकी मां पैसे की लालच में अधिक-अधिक उम्र के पुरुषों के साथ शादी कराती रही है. इस बार भी मां ने दोगुने उम्र के व्यक्ति के साथ शादी करा दी हैं. इस संबंध में चौकी प्रभारी ज्योति नारायण तिवारी ने बताया कि युवती को उसकी मां को सुपुर्द कर दिया गया है. पति के साथ नही रहने का निर्णय करने के लिए वह स्वतंत्र हैं.