भोपाल: मध्य प्रदेश में अब एफआईआर दर्ज कराने के लिए थाने थाने नहीं घूमना पड़ेगा। पुलिस अब खुद घर-घर जाकर एफआईआर दर्ज करेगी। इसके लिए शिवराज सरकार ने एफआईआर आपके द्वार सेवा शुरू कर दी है। इसका शुभारंभ गृह मंत्री डॉक्टर नरोत्तम मिश्रा ने आज सोमवार से किया। प्रदेश के हर संभागीय मुख्यालय के दो थानों से FIR की जा सकेगी। यह देश की पहली सेवा होगी जिसमें थाना आप तक पहुंच कर एफआईआर दर्ज करेगा। 11 संभागीय मुख्यालय और और गैर संभागीय मुख्यालय के रूप में दतिया में सेवाएं प्रारंभ हुई। 3 महीने का पायलट प्रोजेक्ट प्रारंभ हुआ। प्रत्येक संभागीय मुख्यालय पर एक थाना शहरी क्षेत्र में और एक ग्रामीण थाना क्षेत्र में योजना का पायलट प्रोजेक्ट होगा।
इस सेवा की शुरुआत भोपाल के पिपलानी (शहर) और बैरसिया (ग्रामीण) थाना क्षेत्रों और इंदौर के पलासिया (शहर) और हातोद (ग्रामीण) क्षेत्रों से शुरू की जाएगी। यदि इसके परिणाम सकारात्मक आए तो इसे पूरे प्रदेश में लागू किया जाएगा। सरकार ने इस सेवा की शुरुआत आम जनता की सुविधा को ध्यान में रखते हुए की है। खास बात यह है कि इस सेवा की पहली एफआईआर भी दर्ज हो गई। यह रिपोर्ट जवाहर चौक पुराना खजाना रेस्टोरेंट के सामने के सुनील चतुर्वेदी ने अपनी गाड़ी चोरी होने पर दर्द कराई है।