आजमगढ़ : दीपावली, गोवर्धन पूजा एवं भाईदूज के पर्व के दृष्टिगत आयुक्त, खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन ने प्रतिष्ठानों ने चलाया चेकिंग अभियान

प्रेस नोट
आजमगढ़ 18 अक्टूबर– दीपावली, गोवर्धन पूजा एवं भाईदूज के पर्व के दृष्टिगत आयुक्त, खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन लखनऊ तथा जिलाधिकारी आज़मगढ़ के आदेश के क्रम में जनपद के आम जनमानस को मिलावटी विशेषकर खाद्य पदार्थ खोया, नमकीन, ड्राई फ्रूट, खाद्य तेल एवं वनस्पति, घी, विभिन्न प्रकार की मिठाईयां, रंगीन मीठे खिलौने, अन्य खाद्य पदार्थ आदि एवं पेय पदार्थो के विक्रय पर प्रभावी रोकथाम हेतु खाद्य पदार्थो की शुद्धता एवं गुणवत्ता सुनिश्चित कराये जाने हेतु आज टीम ने इटौरा बाजार स्थित विभिन्न प्रतिष्ठानों से 01 छेना मिठाई, 01 पनीर, 01 पेड़ा व समेदा बाजार से 01 छेना मिठाई, 01 बर्फी का नमूना संदेह के आधार पर जांच हेतु नमूनें लिए गए। तत्पश्चात् छापेमार दल आहोपट्टी बाजार पहुॅचा तथा वहॉ के विभिन्न प्रतिष्ठानों से खाद्य पदार्थों के 02 नमूने लिए जिनमें प्रमुख रूप से 01 मुनक्का, 01 नमकीन का नमूना जांच हेतु लिया गया। इस प्रकार कुल 07 नमूनें जांच हेतु संग्रहित किया गया। टीम ने कार्यवाही के दौरान मौके पर ही लगभग 10 किग्रा0 संदूषित छेना मिठाई व 06 किग्रा0 बर्फी को नष्ट कराया तथा दुकानदार को चेतावनी दी कि प्रतिष्ठान में साफ-सफाई एवं खाद्य पदार्थ की गुणवत्ता सुनिश्चित करें।
सहायक आयुक्त (खाद्य)-II आज़मगढ़ ने बताया कि छापेमारी की कार्यवाही त्यौहार तक अनवरत जारी रहेगी। उन्होंने आम जनमानस से अपील की वे पैकेट बन्द सामानों का बैच नम्बर व एक्सपायरी डेट अवलोकन करने के पश्चात संतुष्ट होने पर ही क्रय करें। उक्त छापेमार दल में खाद्य सुरक्षा अधिकारी श्री अंकित कुमार सिंह, श्री राकेश कुमार शुक्ला एवं श्री कीर्ति आनन्द तथा खाद्य सहायक श्री अनिल कुमार शामिल रहें।

——-जि0सू0का0 आजमगढ़-18.10.2022——–