आजमगढ़ : थाना – जहानागंज पुलिस ने मारपीट में वांछित दो अभियुक्तों को किया गिरफ्तार

 

 

पूर्व की घटना-  दिनांक 16.10.22 को इन्द्रजीत विश्वकर्मा पुत्र श्रीनाथ विश्वकर्मा ग्राम रानीपुर धरवारा थाना जहानागंज आजमगढ़ द्वारा थाना स्थानीय पर शिकायत की गयी कि  मेरी माँ बिन्दु विश्वकर्मा घऱ पर थी तथा मेरे घऱ मे गाना बज रहा था उसी बात को लेकर मेरे पड़ोसी चन्दन पाण्डेय पुत्र रजई उर्फ राजनाथ पाण्डेय तथा बैभव पाण्डेय पुत्र कैलाश पाण्डेय मेरे दरवाजे पर आकर गाली गुप्ता देने लगे जब मेरी माँ गाली देने से मना की तो मेरी माँ को लाठी डंडे से मारे पिटे जिसे मेरी माँ के सिर मे गम्भीर चोट आ गयी तथा मेरी माँ चोट लगने से बेहोस हो गई फिर जान से मारने की धमकी देते हुए वहाँ से चले गये, के सम्बन्ध मे थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 413/22 धारा 323, 504, 506, 308 भादवि पंजीकृत कर विवेचना प्रारम्भ की गयी ।

गिरफ्तारी का विवरणः आज दिनांक 18-10-2022 उ0नि0सन्तोष कुमार मय हमराही द्वारा मुकदमा उपरोक्त से सम्बन्धित अभियुक्त 1. चन्दन पाण्डेय पुत्र रजई उर्फ राजनाथ पाण्डेय, 2. वैभव पाण्डेय पुत्र कैलाश पाण्डेय निवासीगण रानीपुर धरवारा थाना जहानागंज आजमगढ़ को अभियुक्त को उनके घर ग्राम रानीपुर धरावारा से समय करीब 12.18 बजे गिरफ्तार किया गया , अन्य अग्रिम कार्यवाही की जा रही है ।

पंजीकृत अभियोगः-

मु0अ0सं0 413/22 धारा 323, 504, 506, 308 भादवि थाना जहानागंज आजमढ़ ।

गिरफ्तार अभियुक्त-

1.चन्दन पाण्डेय पुत्र रजई उर्फ राजनाथ पाण्डेय उम्र करीब 32 वर्ष

2. वैभव पाण्डेय पुत्र कैलाश पाण्डेय उम्र करीब 19 वर्ष निवासीगण  रानीपुर धरवारा थाना जहानागंज आजमगढ़

गिरफ्तारी करने वाली टीम

1- उप निरीक्षक  सन्तोष कुमार मय हमराह थाना जहानागंज आजमगढ़