आजमगढ़ : जिला स्तरीय दिव्यांगता समिति/लोकल लेवल कमेटी/यूडीआईडी की बैठक 20 अक्टूबर को

प्रेस नोट
आजमगढ़ 18 अक्टूबर– जिला दिव्यांगजन सशक्तीकरण अधिकारी श्री शशांक सिंह ने बताया कि मुख्य विकास अधिकारी की अध्यक्षता में दिनांक 20 अक्टूबर 2022 को शास्त्री सभागार विकास भवन में 4ः00 बजे जिला स्तरीय दिव्यांगता समिति/लोकल लेवल कमेटी/यूडीआईडी एवं जिला दिव्यांग पुनर्वास केन्द्र (डीडीआरसी) के अनुश्रवण के लिए बैठक आहूत की गयी है।

——-जि0सू0का0 आजमगढ़-18.10.2022——–